प्रश्न - *दी, मैं गुरुकार्य करना चाहता हूँ, बिजनेस मैन हूँ व्यस्तता के कारण नहीं कर पाता। क्या करूँ?*
उत्तर - आत्मीय भाई, अपने बिजनेस में व्यस्तता, योग्यता, कुशलता और ज्यादा बढ़ाओ और ठीक से बिज़नेस करो और कमाओ, अपने सभी एम्प्लोयी को युगनिर्माण योजना से जोड़ो।
धन के माध्यम से निम्नलिखित तरीके से गुरुकार्य करो। अपनी कमाई का 2 से 5% गुरुकार्य में लगाओ। जैसे पंजाबी लोग गुरुद्वारा को आय का पार्टनर बनाते हैं, ऐसा हम भी करते हैं:-
1- इतना कमाओ कि कोई स्कूल या हॉस्पिटल खोल सको।
स्कूल खोलो तो युगनिर्माणि बनाओ, और अस्पताल खोलो तो जो भी रोगी और उसके परिजन आएं उन्हें युगनिर्माण से जोड़ो। ऐसी व्यवस्था बनाओ। रामकृष्ण मिशन इत्यादि ने सेवा उपक्रमों, हॉस्पिटल, शिक्षा संस्थानों के माध्यम से जन जन तक रामकृष्ण मिशन को पहुंचाया। ऐसे ही सेवा संस्थानों और रचनात्मक कार्यो को गायत्री परिवार विभिन्न कर रहा है, उसमें आप भी अमूल्य योगदान दे सकते हैं।
2- एक या अधिक ज्ञानरथ ख़रीद लीजिये, उसमें 10 से 15 हज़ार रुपये में एक पढ़ा लिखा समर्पित ड्राइवर रख लो। उससे मार्किट और पब्लिक प्लेस में साहित्य विस्तार करवाईये।
3- गायत्री तपोभूमि मथुरा या शान्तिकुंज हरिद्वार के साहित्य अकाउंट में डोनेट करो, उसकी ईमेल रिसिप्ट मुझे दे देना। हम उतने पैसों के साहित्य को स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल में रखवा देंगे, कार्यकर्ताओं को साहित्य विस्तार के लिए दे देंगे।
4- नज़दीकी शक्तिपीठ के विभिन्न कार्यक्रम में डोनेट कीजिये।
5- किसी गरीब कार्यकर्ता के बच्चो के स्कूल की फीस भर दीजिये।
6- शान्तिकुंज हरिद्वार या गायत्री तपोभूमि मथुरा के एक दिन के भोजनालय का खर्च उठाइये।
7- देश मे नए रोज़गार के अवसर उतपन्न कीजिये और परिजनों को जॉब के साथ गुरुकार्य करने की सुविधा उपलब्ध करवाइये।
जहां चाह वहां राह है, समय दान नहीं हो पा रहा तो अंशदान के माध्यम से गुरुकार्य कीजिये। खूब कमाइए, और युगनिर्माण-देशनिर्माण में लगाइए।
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
उत्तर - आत्मीय भाई, अपने बिजनेस में व्यस्तता, योग्यता, कुशलता और ज्यादा बढ़ाओ और ठीक से बिज़नेस करो और कमाओ, अपने सभी एम्प्लोयी को युगनिर्माण योजना से जोड़ो।
धन के माध्यम से निम्नलिखित तरीके से गुरुकार्य करो। अपनी कमाई का 2 से 5% गुरुकार्य में लगाओ। जैसे पंजाबी लोग गुरुद्वारा को आय का पार्टनर बनाते हैं, ऐसा हम भी करते हैं:-
1- इतना कमाओ कि कोई स्कूल या हॉस्पिटल खोल सको।
स्कूल खोलो तो युगनिर्माणि बनाओ, और अस्पताल खोलो तो जो भी रोगी और उसके परिजन आएं उन्हें युगनिर्माण से जोड़ो। ऐसी व्यवस्था बनाओ। रामकृष्ण मिशन इत्यादि ने सेवा उपक्रमों, हॉस्पिटल, शिक्षा संस्थानों के माध्यम से जन जन तक रामकृष्ण मिशन को पहुंचाया। ऐसे ही सेवा संस्थानों और रचनात्मक कार्यो को गायत्री परिवार विभिन्न कर रहा है, उसमें आप भी अमूल्य योगदान दे सकते हैं।
2- एक या अधिक ज्ञानरथ ख़रीद लीजिये, उसमें 10 से 15 हज़ार रुपये में एक पढ़ा लिखा समर्पित ड्राइवर रख लो। उससे मार्किट और पब्लिक प्लेस में साहित्य विस्तार करवाईये।
3- गायत्री तपोभूमि मथुरा या शान्तिकुंज हरिद्वार के साहित्य अकाउंट में डोनेट करो, उसकी ईमेल रिसिप्ट मुझे दे देना। हम उतने पैसों के साहित्य को स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल में रखवा देंगे, कार्यकर्ताओं को साहित्य विस्तार के लिए दे देंगे।
4- नज़दीकी शक्तिपीठ के विभिन्न कार्यक्रम में डोनेट कीजिये।
5- किसी गरीब कार्यकर्ता के बच्चो के स्कूल की फीस भर दीजिये।
6- शान्तिकुंज हरिद्वार या गायत्री तपोभूमि मथुरा के एक दिन के भोजनालय का खर्च उठाइये।
7- देश मे नए रोज़गार के अवसर उतपन्न कीजिये और परिजनों को जॉब के साथ गुरुकार्य करने की सुविधा उपलब्ध करवाइये।
जहां चाह वहां राह है, समय दान नहीं हो पा रहा तो अंशदान के माध्यम से गुरुकार्य कीजिये। खूब कमाइए, और युगनिर्माण-देशनिर्माण में लगाइए।
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
No comments:
Post a Comment