Wednesday 31 October 2018

बक़रीद पर संविधान का उल्लंघन - संविधान अनुच्छेद 15(A) के अनुसार मांस को लेकर निर्देश के अनुसार कोई भी पशु (मुर्गी समेत) सिर्फ बूचड़खाने में ही काटा जाएगा.

बक़रीद के अवसर पर कानून की अवहेलना खुले आम होती है, उदाहरण संविधान अनुच्छेद 15(A) के अनुसार मांस को लेकर निर्देश के अनुसार कोई भी पशु (मुर्गी समेत) सिर्फ बूचड़खाने में ही काटा जाएगा. बीमार और गर्भ धारण कर चुके पशु को मारा नहीं जाएगा. प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी ऑन एनिमल्स एक्ट और फूड सेफ्टी रेगुलेशन में इस बात पर स्पष्ट नियम हैं। लेकिन बक़रीद के दिन खुले आम संविधान का उलंघन होता है। स्लॉटरहाउस रूल्स 2001 के मुताबिक देश के किसी भी हिस्से में पशु बलि देना गैरकानूनी है।

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...