Thursday, 4 October 2018

कौन रोकेगा? इस देश में बढ़ने से, नशा,अपराध और व्यभिचार को

कौन रोकेगा?
इस देश में बढ़ने से,
नशा,अपराध और व्यभिचार को?
कौन होगा प्रभावी?
आध्यात्मिक सँस्कार या देश की सरकार?

युगऋषि कहते हैं,
केवल आध्यात्मिक सँस्कार ही,
रोकधाम कर सकेगा,
इस देश मे बढ़ते,
नशे, अपराध और व्यभिचार को।

क्योंकि यदि सरकार चुनने वाली जनता,
और सरकार बनाने वाले नेतागण,
दोनों आध्यात्मिक संस्कारो से विहीन हुए तो,
बनेगी भ्रष्ट सरकार,
ऐसी सरकार के राज में,
फलेगा फूलेगा नशा, अपराध और व्यभिचार।

यदि सतयुगी सरकार बनानी है,
तो प्रत्येक जनता में,
आध्यात्मिक सँस्कार जगाना होगा,
तभी संस्कारी जनता,
सुसंस्कारी व्यक्तित्व को वोट देगी,
सुसंस्कारी नेता मिलकर,
अच्छी सरकार बनाएंगे,
तब नशे का जहर बेचने को,
किसी को लाइसेंस ही नहीं मिलेगा,
अपराधी का केस लड़ने को,
कोई वकील ही नहीं मिलेगा,
व्यभिचारी को समाज ही दंडित कर करेगा,
स्वस्थ शरीर, स्वच्छ मन,
और सभ्य समाज की नींव,
आध्यात्मिक सँस्कार ही गढ़ेगा।

सभी धर्म सम्पदाय मिलकर,
देशहित एक जुट हो जाओ,
जन जन में शुभ सँस्कार जगाओ,
प्रत्येक मन मे राष्ट्रभक्ति जगाओ,
प्रत्येक व्यक्ति को चरित्रवान बनाओ,
इस देश को स्वर्ग सा सुंदर बनाओ,
इस देश को नशामुक्त,
अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त, व्यभिचारमुक्त,
खुशहाल योगयुक्त देश बनाओ ।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...