Thursday, 6 December 2018

मानसिक सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पढ़ें

बैंक में यदि चोरी हो पाई तो इसका अर्थ यह है कि बैंक सिक्योरिटी में चूक हुई है। इसी तरह यदि आप को किसी ने दुःखी किया हो तो इसका अर्थ यह है कि आपके मानसिक प्रबंधन में चूक हुई है।  जिस तरह बैंक सभी चोर से बचाव की व्यवस्था बनाता है, वैसे ही हमें सभी लोगो के प्रभाव से अपने मन को बचाना है।

मानसिक सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पढ़ें:-

1- मन के हारे हार है, मन के जीते जीत
2- मनः स्थिति बदले तो परिस्थिति बदले
3- दृष्टिकोण ठीक रखें
4- मानसिक संतुलन
5- प्रबन्ध व्यवस्था एक विभूति एक कौशल
6- व्यवस्था बुद्धि की गरिमा
7- निराशा को पास न फटकने दें

🙏🏻श्वेता #DIYA

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - जप करते वक्त बहुत नींद आती है, जम्हाई आती है क्या करूँ?

 प्रश्न - जप करते वक्त बहुत नींद आती है, जम्हाई आती है क्या करूँ? उत्तर - जिनका मष्तिष्क ओवर थिंकिंग के कारण अति अस्त व्यस्त रहता है, वह जब ...