Thursday, 28 February 2019

प्रश्न - *किशोर वय के बच्चों को गीता का कौन सा अध्याय अध्ययन हेतु श्रेष्ठ है। अथवा कौन सा अध्याय पहले पढ़ना चाहिए?*

प्रश्न - *किशोर वय के बच्चों को गीता का कौन सा अध्याय अध्ययन हेतु श्रेष्ठ है। अथवा कौन सा अध्याय पहले पढ़ना चाहिए?*

उत्तर - आत्मीय भाई, किशोरावस्था के बच्चों को गीता के समस्त 18 अध्याय पढ़ने चाहिए। यह लाइफ मैनेजमेंट पुस्तक है। इसे एक पाठ रोज़ पढ़ना चाहिए। जब कम्प्लीट हो जाये तो पुनः प्रथम से प्रारम्भ करना चाहिए। या 5 से 10 श्लोक और उनका भावार्थ पढ़ना चाहिए।

गीता के स्वाध्याय के साथ कम से कम एक गायत्री मंत्र की माला का जप अत्यंत अवश्यक है और कम से कम 15 मिनट उगते हुए सूर्य का ध्यान और प्राणायाम।

श्रद्धेय द्वारा दिया गीता का लेक्चर युवा यूट्यूब में सुन सकते हैं।

https://youtu.be/mn11PQDKRas

छोटे छोटे कदम नित्य चलने पर मनुष्य मंजिल तक पहुंच जाता है। बूंद बूंद से गागर भर जाता है। यह ज्ञानामृत युवा नित्य ग्रहण करेगा तो जीवन में हमेशा सफल रहेगा।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...