Sunday, 3 March 2019

*शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं, शिव परिवार से सीखें आदर्श गृहस्थी के सूत्र*

*शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं, शिव परिवार से सीखें आदर्श गृहस्थी के सूत्र*
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
1- शिवपरिवार भारतीय संस्कृति में एक आदर्श परिवार का प्रतिनिधित्व करता है। जहाँ सभी अपने अपने कार्य व्यवस्था को बिना किसी दबाव के कर सकते हैं। समस्त शिव परिवार असुरता(अशिव) के विनाश के लिए और देवत्व(शिव) के स्थापत्य के लिए तत्पर है।

2- शिव जी के परिवार में सभी अपने अपने व्यक्तित्व के धनी और स्वतंत्र रूप से उपयोगी हैं। नर नारी का भेद नहीं यहां, शिव स्वयं अर्धनारीश्वर हुए। सब शक्ति सम्पन्न, दुष्टता के विनाश और सद्बुद्धि-सौम्यता के अभिवर्धन के लिए एक दूसरे के सहयोगी हैं।

3- इनके वाहन भी शिक्षण देते हैं तथा विभिन्न भिन्नता लेते हुए भी साथ रहते है (बैल-सिंह, सर्प-मोर, चूहा)

4- शिवभक्त आत्मकल्याण के साथ लोककल्याण की भावना ऱखते हुए श्रेष्ठ सुसंस्कारी परिवार निर्माण करता है। जिससे स्वस्थ शरीर, स्वच्छ मन और सभ्य समाज विनिर्मित हो।

5- शिव परिवार में सबको आगे बढ़ने का समान अवसर मिलता है, उदाहरण त्रिपुरासुर का वध शिव ने किया तो महिषासुर का माता भगवती ने, कार्तिकेय ने  तारकासुर का वध किया  और गणेश जी भी मत्सरासुर का वध किया। समस्त मानवजाति के कल्याण और सुरक्षा प्रदान किया।

6- शिव परिवार की सफलता का रहस्य उन सबकी तप साधना है, सभी ध्यान एवं तप में लीन रहते हैं और लोकल्याण मे निरत रहते हैं। गृहस्थ भी, तपस्वी भी, योगी भी, कर्मयोगी भी, सन्त भी, सुधारक भी और संहारक भी सबकुछ एक जगह और कहां मिलेगा?

7- सत्संग स्वाध्याय शिव परिवार की नींव है, आप कोई भी धर्म ग्रन्थ उठा लो, उसमें धर्म चर्चा और प्रश्नोत्तर करते शिव पार्वती संवाद अवश्य मिलेगा।

🙏🏻 *शिवपरिवार से प्रेरणा लेकर अपने घर गृहस्थी में नित्य स्वाध्याय, सत्संग, ध्यान और तप-अनुष्ठान की व्यवस्था कीजिये। नर और नारी में भेद मत कीजिये। सबको समान पढ़ने, आगे बढ़ने का अवसर देते हुए, समस्त परिवार को योग्य बनाइये। सबका सम्मान, सबका साथ और सबका विकास सुनिश्चित कीजिये। तभी शिवरात्रि का व्रत सङ्कल्प पूरा होगा।* 🙏🏻

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...