Monday, 18 March 2019

प्रश्न - *दी, कल अंधविश्वास रोधक और आपके भेजे जादू वाले वीडियो देखे। हमारे भाई एक ओझा तांत्रिक के चक्कर में पड़ गए।

प्रश्न - *दी, कल अंधविश्वास रोधक और आपके भेजे जादू वाले वीडियो देखे। हमारे भाई एक ओझा तांत्रिक के चक्कर में पड़ गए। तांत्रिक ने उन्हें एक नारियल दिया, वो रात भर उस पर सर रख के सोए। सुबह तांत्रिक आया उसने नारियल फोड़ा उसमें से कुछ बाल और सिंदूर निकाला। बोला इस घर पर चुड़ैल का साया है। फिंर नींबू काटा उसमें रक्त निकला। फिंर उसने मंन्त्र पढ़कर नारियल में आग लगा दी और न जाने क्या क्या उपक्रम किये। मोटी फीस लेकर चला गया।*

*कल हमने आपकी पोस्ट भैया को दिखाई और वीडियो, पहले तो ओझा पर उन्हें बहुत गुस्सा आया। वो बोले काश यह पोस्ट हमें पहले मिल जाती तो हम उल्लू नहीं बनते। उन्होंने गांव के सभी भाईयों को वो पोस्ट भेज दी है। मार्गदर्शन करें और क्या कर सकते हैं। हमारे गांव में ओझाओं का व्यापार बहुत फल फूल रहा हैं।*

उत्तर - आत्मीय बहन, भैया को बोलो बीमारियां और व्यापार में घाटा दोनों काम कोई भूत प्रेत नहीं करवाता। कुछ हमारे पूर्व जन्म के प्रारब्ध होते हैं और कुछ हमारी असावधानी के कारण होते हैं।

आपने जाना कि बाबा लोग नारियल में सामान निकालने का जादू, आग लगाने का जादू और नींबू में खून निकालने का जादू ऐसे करते हैं और भूत प्रेत घर मे होने का दावा करते हैं:-
👉🏼https://youtu.be/nOAfLKJgU9o
 👉🏼https://youtu.be/wu8qGoFW9Es
 👉🏼https://youtu.be/NecjL15XxNQ

🙏🏻 लेक़िन बहन केवल ओझा के चक्कर से लोगों को बचाना पर्याप्त नहीं है। अपितु उन्हें स्वास्थ्य और समृद्धि पाने का मार्ग भी तो बताना पड़ेगा। घर घर जनजागृति भी लानी पड़ेगी।🙏🏻

*बहन, तुम लोग लोगों को घर घर यज्ञ विज्ञान से जोड़ो। यज्ञ करना अर्थात मुफ्त में बड़ा अस्पताल खोलना, वर्तमान रोगों के इलाज के साथ साथ भविष्य में होने वाले रोगों से बचाव का सामूहिक टीकाकरण करना। यज्ञ से घर की नकारात्मक शक्ति भी दूर होती है। घर मे समृद्धि आती है। बलिवैश्व यज्ञ भी लोगो को सिखाओ।*

*लोगों को घर घर सामूहिक गायत्री मंत्र जप, ध्यान और स्वाध्याय से जोड़ना जिससे वह हमेशा स्वस्थ रहें, स्वयं भी ओझा के मायाजाल से बचें और दूसरों को भी बचाये।*

मनुष्य अपनी जान से ज्यादा अपनो की जान के लिए डरता है। अतः बहन गिलोय और तुलसी गांव में घर घर लगवाओ। सप्ताह में एक या दो बार ज्वर हो या न हो, स्वस्थ भी हों तो भी गिलोय का रस, तुलसी का रस सपरिवार पीने को बोलो। काढ़ा जैसे पहले को लोग पीते थे वैसा कुछ बनाकर प्रत्येक सप्ताह जरूर पिये। तुलसी और गिलोय के सेवन से शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं।

पानी हो सके तो उबालकर पियें या अन्य उपायों से साफ करके पियो। आज़कल अधिक कीटनाशक दवाओं के प्रयोग से ग्रामीण जगहों में भी जल केमिकल युक्त हो गए हैं। रोग की असली जड़ यह केमिकल युक्त अन्न और जल ही है।

ग्रामीणों को बोलो, अमीर हो या गरीब सबको 24 घण्टे ही मिले हैं। जो इन 24 घण्टे में गर्दन से ऊपर(ध्यान-स्वाध्याय) से ज्यादा कार्य करेगा वो सफल होगा। जो गर्दन से नीचे(पेट-प्रजनन) में जुटेगा वो गरीब रहेगा।

मोबाईल में पूरे विश्व का ज्ञान तुम्हारे हाथ मे है, अच्छे प्रवचन घर बैठे सुन सकते हो, गीता का ज्ञान घर बैठे पा सकते हो, योग एवं ध्यान सीख सकते हो, कोई भी सब्जेक्ट पढ़ सकते हो, घर बैठे इंग्लिश पढ़ सकते हो, घर बैठे बिजनेस के आइडिया ले सकते हो, खेती इत्यादि के बारे में जान सकते हो।बहुत कुछ कर सकते हो।

लेक़िन नशा करने, ताश पीटने और मोबाइल में गन्दी वीडियो देखने से समय बर्बाद केवल नहीं होता बल्कि वह व्यक्ति बर्बाद होता जाता है। जो समय को बर्बाद करता है उसे समय बर्बाद कर देता है।

कुछ पुस्तकें पढ़ो और अपने क्षेत्र में युगनिर्माण शुरू करो:-

1- प्रबन्ध व्यवस्था एक विभूति एक कौशल
2- व्यवस्था बुद्धि की गरिमा
3- जीवेम शरदः शतम
4- यज्ञ चिकित्सा विज्ञान
5- अंधविश्वास से लाभ कुछ नहीं अपार हानि
6- योग के नाम पर मायाचार
7- सफलता आत्मविश्वासी को मिलती है
8- गायत्री की सर्वसमर्थ साधना
9- प्रज्ञा योग

बहन एक बात और ध्यान रखना:- जब तुम युगनिर्माण का सन्देश लोगों तक लेकर जाओगी तुम्हें ताश के पत्तो के प्रकार की तरह चार प्रकार के लोग मिलेंगे:-

♦ - डायमंड या ईंट जैसे लोग, यह ओपन माइंडेड लोग यदि तुम्हारी बात समझ गए तो न सिर्फ़ स्वयं सुधरेंगे बल्कि तुम्हारे सहयोगी बनकर युगनिर्माण का कार्य करेंगे। अंधविश्वास और नशे के खिलाफ लड़ेंगे।
♥- रेड हार्ट या दिल - ऐसे टाइप के लोग चिकनी चुपड़ी बात करेंगे। जब जाओगे तुम पर प्यार बरसायेंगे। लेकिन युगनिर्माण में जब भी सहयोग की बात आएगी, टाल मटोल करेंगे।
♣- चिड़ी का पत्ता- ऐसे लोग चिड़ी बाज है। यह धर्म से और ज्ञान से दूर भागेंगे। तुम्हारा सामना नहीं कर पाएंगे। नशे में और ताश की पत्तियो में वक्त खराब करेंगे।
🖤-ब्लैक हार्ट या दिल- ऐसे व्यक्ति नकारात्मकता से भरे होंगे। इनके हृदय में अंधेरा कायम होगा। यदि गलती से तुम एक घण्टे भी इनके सान्निध्य में बैठ गए तो यह तुम्हारा भी युगनिर्माण बन्द करवा देंगे। इनका मुंह खुलता ही निगेटिव बातों के लिए है, यह ग्लास का हमेशा खाली हिस्सा देखते हैं। यह तुम्हें मिशन की बुराई गिन गिन कर बताएंगे।

👉🏼 *फैक्ट्री खोलोगे तो सामान बनेगा तो साथ ही उसका वेस्ट और धुंआ भी निकलेगा। बच्चा जन्मेगा तो केवल खुशियां नहीं देगा, साथ में मल-मूत्र विसर्जन और परेशानी भी देगा। इसी तरह गंगा जी गारंटी नहीं दे सकती कि सभी साधु ही मुझमें स्नान करने आये हैं। उसी तरह कोई भी मिशन यह गारंटी नहीं दे सकता कि उसमें केवल श्रेष्ठ आत्मा ही शिष्य बनने आयी है। गंगा और मिशन केवल सफाई का कार्य कर सकता है। किसी को पास आने से नहीं रोक सकता। अतः नकारात्मक मानसिकता के लोग केवल नकारात्मक बाते बोलेंगे और दिमाग तुम्हारा ख़राब करेंगे। तो जब वो नकारात्मक बोलना शुरू करें तो तुम मन ही मन जोर जोर से हंसना शुरू कर देना। कहना मिल गया एक ब्लैक हार्ट।*

काम बनेंगे भी बिगड़ेंगे भी, लेक़िन तुम अपने प्रयास में कोई कमी मत छोड़ना। गुरूदेव का नाम लेकर अंधविश्वास और नशे के ख़िलाफ़ अनवरत जंग जारी रखना।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...