यदि आध्यात्मिक उपासना-साधना-आराधना नित्य करो, उस ईश्वर पर इतना समर्पित और पूर्ण विश्वास कर सको जितना एक बालक अपनी माता पर करता है, तो उतने ही चैन से और आश्वस्त होकर निश्चिंत होकर अपने बिस्तर पर सो सकोगे, जितना आश्वस्त होकर और चैन से बच्चा अपनी माता के गोद में सोता है।
🙏🏻श्वेता, DIYA
🙏🏻श्वेता, DIYA
No comments:
Post a Comment