प्रश्न - *क्या ऊंची जगह बैठकर बिना आधार के हवा में पैर हिलाने से लक्ष्मी नाराज़ होती हैं? धन का नाश होता है?*
उत्तर- आत्मीय बहन, ऊंची जगह बैठकर हवा में लटकाते हुए पैर हिलाने से पैर के लिगामेंट कमज़ोर होते हैं, घुटने की दोनों हड्डियां आपस मे टकराती है और इससे घिसाव होता है। लेकिन पैर को ज़मीन पर रखकर आधार के साथ हिलाने पर कोई समस्या नहीं होती। अर्थात टेबल पर पैर रख लें और हिलाएं कोई दोष नहीं।
अतः पैर को लटकाकर बिना आधार हिलाने पर पैर में दर्द बढ़ेगा, वृद्धावस्था में परेशानी होगी। डॉक्टर को फ़ीस देंगे, पैर दर्द से कई महत्त्वपूर्ण कार्य कर न सकेंगे तो अवश्य धनहानि होगी।
इसलिए ही पूर्वजो ने कहा, लटकाकर पैर हिलाने से लक्ष्मी नाराज़ अर्थात स्वास्थ्य एवं धन की हानि होगी।
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
उत्तर- आत्मीय बहन, ऊंची जगह बैठकर हवा में लटकाते हुए पैर हिलाने से पैर के लिगामेंट कमज़ोर होते हैं, घुटने की दोनों हड्डियां आपस मे टकराती है और इससे घिसाव होता है। लेकिन पैर को ज़मीन पर रखकर आधार के साथ हिलाने पर कोई समस्या नहीं होती। अर्थात टेबल पर पैर रख लें और हिलाएं कोई दोष नहीं।
अतः पैर को लटकाकर बिना आधार हिलाने पर पैर में दर्द बढ़ेगा, वृद्धावस्था में परेशानी होगी। डॉक्टर को फ़ीस देंगे, पैर दर्द से कई महत्त्वपूर्ण कार्य कर न सकेंगे तो अवश्य धनहानि होगी।
इसलिए ही पूर्वजो ने कहा, लटकाकर पैर हिलाने से लक्ष्मी नाराज़ अर्थात स्वास्थ्य एवं धन की हानि होगी।
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
No comments:
Post a Comment