Tuesday, 23 July 2019

प्रश्न - *कल की पोस्ट में आपने शराब छुड़ाने की होमियोपैथी की दवा का जिक्र किया था, उसका नाम व डोज बताने का कष्ट करें।*

प्रश्न - *कल की पोस्ट में आपने शराब छुड़ाने की होमियोपैथी की दवा का जिक्र किया था, उसका नाम व डोज बताने का कष्ट करें।*

उत्तर- आत्मीय बहन,

 होमियोपैथी दवा -  " *नक्स वोमिका 200*" - दवा उन रोगियों को आराम देती है, जो क्रोधी, ईर्ष्यालु, कलहप्रिय, गाली-गलौज, दुबला-पतला, शराबी तथा आलसी होते हैं। ऐसे रोगी मानसिक अशांति का शिकार होते हैं। ऐसे रोगी का पेट व मन दोनों ही गड़बड़ रहता है। कुछ को बवासीर तथा कब्ज से ग्रस्त होते है।

Nux vomica Q
5 बून्द आधे कप पानी मे मिलाकर दिन में 1 बार रोगी को देना होता है।

ध्यान रहे, यह दवा बहुत ही कड़वी होती है।

इस दवा को अपने पति या बेटे को पिलाने के लिए उन्हें प्रेम और सहानुभूति से तैयार करें। भगवान से प्रार्थना करें।

*किसी भी शराबी से शराब छुड़ाने में सफ़ल होने के तीन ही नियम-*

*खुद से वादा*
*मेहनत ज़्यादा*
*और*
*मज़बूत इरादा.!!*

सङ्कल्प का कोई विकल्प नहीं होता, जहां चाह होती है वहां राह मिल ही जाती है।

स्त्री का संकल्पबल तो यमराज से पति व पुत्र की जान वापस ला सकती है, फ़िर भला शराब की क्या औकात जो स्त्री के सङ्कल्प बल के आगे टिक सके।

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिस करने वालों की कभी हार नहीं होती।

🙏🏻श्वेता, DIYA

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...