*अनुरोध- आत्मीय भाइयों व बहनों, किसी भी भाई बहन को डिप्रेशन या किसी भी समस्या के लिए काउंसलिंग में मेरा नम्बर देने से पहले यह प्रश्न लिस्ट भेज दीजिये, उसके बाद मेरा नम्बर काउंसलिंग के लिए शेयर कीजिये। क्योंकि इन प्रश्नों के उत्तर के बिना काउंसिलिंग की प्रोसेस सम्भव नहीं है। युगऋषि परमपूज्य गुरुदेव कहते हैं, प्रश्न मन से पूँछेगे नहीं तो समाधान मिलेगा नहीं...*
कुछ प्रश्न स्वयं से पूंछो और इनका उत्तर काउंसलिंग के वक्त देने के लिए पूर्व तैयार रहें?
1- क्या तुमने किसी अपने को खोया है? जिसे तुम दिल से ज्यादा चाहते थे?
2- क्या इश्क में तुम्हे धोखा मिला है?
3- क्या तुम जो बनना चाहते थे या जो करना चाहते थे? नहीं हो पाया?
4- तुम कब जन्मोगे और किसके घर जन्मोगे तुम्हे पता था?
5- तुम कब और कहां मरोगे तुम्हे पता है?
6- कल दुनियाँ में कब कहाँ क्या होगा? क्या तुम बता सकते हो?
7- क्या तुम्हारा एक्सीडेंट हुआ है? क्या तुम अपाहिज़ हो?
8- तुम्हारे इस शरीर को यदि मेडिकली तलाशा जाय तो लाखों के अंग तुम्हारे भीतर उपलब्ध है। किडनी, लिवर, हार्ट, आई, पैंक्रियाज इत्यादि। तुम अपनी कीमत गूगल सर्च करके लगाओ और बताओ कि कितने लाख के अंग तुम्हारे भीतर हैं?
9- यदि थोड़ी देर के लिए मान लो तुम्हारी याददाश्त पिछले 5 वर्ष की चली जाय तो क्या कोई गम या डिप्रेशन बचेगा?
10- कभी भगवान को चिड़िया के घर खाना होम डिलीवरी करते देखा? क्या शेर के मांद में कभी भगवान को मांस के टुकड़े भेजते देखा? क्या किसी भी मनुष्य के घर कोई आसमान से गिफ्ट आते देखा है?
11- तुम्हारी नजर में कौन बेहतर है, तुम क्या बनना चाहोगे? असुरक्षित जंगल का शेर या सुरक्षित सर्कस का शेर? बिना सेक्योरिटी गार्ड के आसमान में उड़ता तोता या सुरक्षित गार्ड के साथ पिंजरे में बंद तोता?
12- तुम जब जन्मे थे तो कुछ दिन बाद तुम्हारा नामकरण हुआ था, जब तक घरवालों ने तुम्हारा नामकरण नहीं किया था तो क्या तुम अस्तित्व में नहीं थे? माता के गर्भ में आने से पहले कहाँ थे? यह शरीर छोड़ने के बाद कहाँ जाओगे,? तुम कौन हो शरीर या आत्मा?
13- डिप्रेशन में कौन है? तुम्हारा शरीर या तुम्हारा मन या तुम्हारी आत्मा?
14- मन क्या है? मन का अस्तित्व क्या है? मन की प्रोग्रामिंग कब और कैसे हुई? *A* for *Apple* का ज्ञान कैसे मन तक पहुंचा?
15- कोई हमें अच्छा या बुरा क्यों लगता है? इसकी वजह उस व्यक्ति का अस्तित्व है या वह हमारे लिए कितना उपयोगी है?
16- एक ग्लास में आधा जल भरा है व आधा खाली? तो आप की नजर में ग्लास आधी ख़ाली है या आधी भरी?
17- अपने घर के आसपास अपने जानने वाले व्यक्तियों में सर्व सुखी कौन है? क्या उसका नाम आप जानते हैं?
18- सुख का मापदंड क्या है? धन या परिवार या अध्यात्म या प्रेमी
उपरोक्त प्रश्नों को पढ़िए, उत्तर जब मिल जाये तब अपॉइंटमेंट लेकर फोन कीजिये। हम लोग काउंसलिंग डिप्रेशन की करेंगे।
🙏🏻 श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
कुछ प्रश्न स्वयं से पूंछो और इनका उत्तर काउंसलिंग के वक्त देने के लिए पूर्व तैयार रहें?
1- क्या तुमने किसी अपने को खोया है? जिसे तुम दिल से ज्यादा चाहते थे?
2- क्या इश्क में तुम्हे धोखा मिला है?
3- क्या तुम जो बनना चाहते थे या जो करना चाहते थे? नहीं हो पाया?
4- तुम कब जन्मोगे और किसके घर जन्मोगे तुम्हे पता था?
5- तुम कब और कहां मरोगे तुम्हे पता है?
6- कल दुनियाँ में कब कहाँ क्या होगा? क्या तुम बता सकते हो?
7- क्या तुम्हारा एक्सीडेंट हुआ है? क्या तुम अपाहिज़ हो?
8- तुम्हारे इस शरीर को यदि मेडिकली तलाशा जाय तो लाखों के अंग तुम्हारे भीतर उपलब्ध है। किडनी, लिवर, हार्ट, आई, पैंक्रियाज इत्यादि। तुम अपनी कीमत गूगल सर्च करके लगाओ और बताओ कि कितने लाख के अंग तुम्हारे भीतर हैं?
9- यदि थोड़ी देर के लिए मान लो तुम्हारी याददाश्त पिछले 5 वर्ष की चली जाय तो क्या कोई गम या डिप्रेशन बचेगा?
10- कभी भगवान को चिड़िया के घर खाना होम डिलीवरी करते देखा? क्या शेर के मांद में कभी भगवान को मांस के टुकड़े भेजते देखा? क्या किसी भी मनुष्य के घर कोई आसमान से गिफ्ट आते देखा है?
11- तुम्हारी नजर में कौन बेहतर है, तुम क्या बनना चाहोगे? असुरक्षित जंगल का शेर या सुरक्षित सर्कस का शेर? बिना सेक्योरिटी गार्ड के आसमान में उड़ता तोता या सुरक्षित गार्ड के साथ पिंजरे में बंद तोता?
12- तुम जब जन्मे थे तो कुछ दिन बाद तुम्हारा नामकरण हुआ था, जब तक घरवालों ने तुम्हारा नामकरण नहीं किया था तो क्या तुम अस्तित्व में नहीं थे? माता के गर्भ में आने से पहले कहाँ थे? यह शरीर छोड़ने के बाद कहाँ जाओगे,? तुम कौन हो शरीर या आत्मा?
13- डिप्रेशन में कौन है? तुम्हारा शरीर या तुम्हारा मन या तुम्हारी आत्मा?
14- मन क्या है? मन का अस्तित्व क्या है? मन की प्रोग्रामिंग कब और कैसे हुई? *A* for *Apple* का ज्ञान कैसे मन तक पहुंचा?
15- कोई हमें अच्छा या बुरा क्यों लगता है? इसकी वजह उस व्यक्ति का अस्तित्व है या वह हमारे लिए कितना उपयोगी है?
16- एक ग्लास में आधा जल भरा है व आधा खाली? तो आप की नजर में ग्लास आधी ख़ाली है या आधी भरी?
17- अपने घर के आसपास अपने जानने वाले व्यक्तियों में सर्व सुखी कौन है? क्या उसका नाम आप जानते हैं?
18- सुख का मापदंड क्या है? धन या परिवार या अध्यात्म या प्रेमी
उपरोक्त प्रश्नों को पढ़िए, उत्तर जब मिल जाये तब अपॉइंटमेंट लेकर फोन कीजिये। हम लोग काउंसलिंग डिप्रेशन की करेंगे।
🙏🏻 श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
No comments:
Post a Comment