Saturday, 5 October 2019

प्रश्न - *दीदी प्रणाम ! सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है ?*

प्रश्न - *दीदी  प्रणाम  ! सबसे  बड़ा  आश्चर्य  क्या  है ?*

उत्तर- रोज़ लोगों को मरते हुए देखना और कभी न कभी मरते हुए अपने घर पर वृद्ध परिजन की मृत्यु देखना। कोई कुछ साथ ले जा न सका, चिता में शरीर तक जल गया। फ़िर भी धन संग्रह और वासना पूर्ति में उम्र भर प्रयासरत रहना, मानो कभी मरेंगे ही नहीं ऐसे जीना यह दुनियाँ का सबसे बड़ा आश्चर्य है।

🙏🏻श्वेता, DIYA

No comments:

Post a Comment

40 दिन का स्वास्थ्य अनुष्ठान* - लीवर, किडनी और पेनक्रियाज की सफाई और उनकी कार्यप्रणाली को बेहतर बना रोगमुक्त करने के लिए

 *40 दिन का स्वास्थ्य अनुष्ठान* - लीवर, किडनी और पेनक्रियाज की सफाई और उनकी कार्यप्रणाली को बेहतर बना रोगमुक्त करने के लिए 1- दूध पनीर या दू...