प्रश्न - *दीदी प्रणाम ! सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है ?*
उत्तर- रोज़ लोगों को मरते हुए देखना और कभी न कभी मरते हुए अपने घर पर वृद्ध परिजन की मृत्यु देखना। कोई कुछ साथ ले जा न सका, चिता में शरीर तक जल गया। फ़िर भी धन संग्रह और वासना पूर्ति में उम्र भर प्रयासरत रहना, मानो कभी मरेंगे ही नहीं ऐसे जीना यह दुनियाँ का सबसे बड़ा आश्चर्य है।
🙏🏻श्वेता, DIYA
उत्तर- रोज़ लोगों को मरते हुए देखना और कभी न कभी मरते हुए अपने घर पर वृद्ध परिजन की मृत्यु देखना। कोई कुछ साथ ले जा न सका, चिता में शरीर तक जल गया। फ़िर भी धन संग्रह और वासना पूर्ति में उम्र भर प्रयासरत रहना, मानो कभी मरेंगे ही नहीं ऐसे जीना यह दुनियाँ का सबसे बड़ा आश्चर्य है।
🙏🏻श्वेता, DIYA
No comments:
Post a Comment