Monday 7 October 2019

नारियों से कुछ प्रश्न -कैसा पति या सन्तान चाहोगी? *


*नारियों से कुछ प्रश्न -कैसा पति या सन्तान चाहोगी? *
प्रश्न 1 - जो एक पत्नी व्रत का उम्रभर पालन करे या अनेकों स्त्रियों से शादी करे व दूसरों की पत्नी चोरी करे?
प्रश्न 2- अपना लुटाकर दूसरों की पीड़ा हरे या दूसरों को लूटकर अपनी जेब भरे।
प्रश्न 3- जो पढ़कर पास हो या जो दूसरों के घर की लाइट काट दे जिससे वो पढ़ न सकें और खुद पास हो जाये।
प्रश्न 5- जो मेहनत से रेस में जीते या जो लोगों के पैर ही तोड़ दे जिससे उसकी जीत निश्चित हो।
प्रश्न 6- जो अपनी विद्या व बुद्धि का उपयोग आतंकवाद के विस्तार में लगाये या जो अपनी विद्या व बुद्धि का उपयोग कर आतंकवाद मिटाए।
प्रश्न 7- जो कुछ हज़ारों की सैलरी लेकर भी देश की रक्षा के लिए मर मिटे या जो करोड़ो की लालच में देश को बेंच दें?
प्रश्न 8- जो चिकित्सा को सेवा के लिए अपनाएं या जो मानव देह के अंगों की तस्करी हेतु चिकित्सा अपनाए?
प्रश्न 9- लोगों की दुआओं पर अपनी घर गृहस्थी बसाना चाहोगी? या लोगों की बद्दुआओं में रहना चाहोगी?
दशहरा पर्व कहता है, चयन तो करना पड़ेगा। राम के चरित्र-चिंतन-व्यवहार या रावण के चरित्र-चिंतन-व्यवहार  के बीच किसी एक को तो चुनना ही पड़ेगा।
🙏🏻श्वेता, DIYA

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - जप करते वक्त बहुत नींद आती है, जम्हाई आती है क्या करूँ?

 प्रश्न - जप करते वक्त बहुत नींद आती है, जम्हाई आती है क्या करूँ? उत्तर - जिनका मष्तिष्क ओवर थिंकिंग के कारण अति अस्त व्यस्त रहता है, वह जब ...