Wednesday 30 October 2019

इस बार दीपावली में मैंने प्रियजनों को यह गिफ़्ट दिया

🌹इस बार दीपावली में मैंने प्रियजनों को यह गिफ़्ट दिया 🌹

*सबने गिफ़्ट में संसारी सामान दिया*
*मैने तो गिफ्ट में 'सत्साहित्य व सद्विचार' दिया*

*सपनों को सभी पूरा कर सकें*
*इसलिए उन्हें 'सफ़लता के सात सूत्र साधन' दिया*

*मुसीबत में वो कभी हिम्मत न हारें*
*इसलिए उन्हें 'हारिये न हिम्मत' दिया*

*'शौक- ए- जिन्दगी' कम करके*
*'सुकून-ए-जिन्दगी' बना सकें*
*इसलिए उन्हें 'मैं क्या हूँ? व 'जीवन जीने की कला' दिया*

*स्वस्थ जीवन निरोगी जीवन जी सकें*,
*इसलिए 'स्वस्थ रहने के सरल सूत्र' व 'प्रज्ञा योग' दिया*

*जन्म-जन्मान्तर के अंधेरे मिटा सकें*
*व आत्मा को प्रकाशित कर सकें*
*इसलिए उन्हें 'गायत्री की सर्व समर्थ साधना' दिया*


*साथ में माँ लक्ष्मी से हम सबके लिए एक ही प्रार्थना किया..*

*हमारे मन में आशा का दीप जलाए रखना*
*सद्बुद्धि देकर हमें सन्मार्ग पर टिकाए रखना*
*हम सभी देवता बने न बने*
*कम से कम हमें इंसान बनाये रखना*
*दिलोदिमाग की दरिद्रता मिटाए देना*
*दिल व विचारों से अमीर बनाये देना।*


🙏🏻श्वेता, DIYA

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...