Friday 25 October 2019

धनतेरस पर्व की शुभकामनाएं

*धनतेरस पर्व की शुभकामनाएं*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
इस धनतेरस,

आत्मगौरव रूपी धन मिले,
हृदय में सुकून रूपी धन मिले,

आत्मज्ञान रूपी धन मिले,
परमानन्द रूपी धन मिले,

मधुर रिश्ते रूपी धन मिले,
घर में प्रेम-सहकार रूपी धन मिले,

जॉब व्यवसाय ख़ूब फले फूले,
बुद्धि के रथ पर जगतगुरु श्रीकृष्ण मिले,

जीवन को देखने हेतु प्रज्ञाचक्षु मिले,
जीवन को जीने में आनन्द ही आनन्द मिले।

संसार रूपी जल में,
कमल की तरह खिले,
सही गलत में अंतर कर सकें,
ऐसी वह हँस बुद्धि मिले।

सबको मित्रवत देखें, सब आपको मित्रवत देखें,
कण कण में परमात्मा को अनुभूत करे।

🙏🏻शुभकामनाओं और धन्यवाद सहित
आपकी बहन,
श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...