Wednesday 13 November 2019

प्रश्न- *दी, मेरा मित्र कहता है कि हमें दूसरों से कम्पटीशन करना चाहिए, मुझे लगता है कि मुझे ख़ुद से कम्पटीशन करनी चाहिए। आपका इस सम्बंध में क्या विचार है?*

प्रश्न- *दी, मेरा मित्र कहता है कि हमें दूसरों से कम्पटीशन करना चाहिए, मुझे लगता है कि मुझे ख़ुद से कम्पटीशन करनी चाहिए। आपका इस सम्बंध में क्या विचार है?*

उत्तर - आत्मीय बेटी,

हमें कम्पटीशन हमेशा टाइम व टेलेंट से करना चाहिए।

उदाहरण - आप धावक बनना चाहते हो। तो पता करो वर्ल्ड रिकॉर्ड किसके नाम है।

Usain Bolt is an 11-time world champion. He holds the world records in races for 100 meters, at 9.58 seconds, and 200-meters, at 19.19 seconds.

अब तुम्हारा कम्पटीशन  Usain Bolt नाम व्यक्ति से नहीं होना चाहिए, अपितु तुम्हारा कम्पटीशन 9.58 सेकंड्स से है जिसमें तुम्हें 100 मीटर रेस दौड़ना है। रंनिंग को दिन प्रतिदिन सुधारना है। व्यक्ति से कम्पटीशन करोगी तो कभी बेस्ट नहीं बनोगी। समय व टेलेंट से कम्पटीशन करोगी तो सदा सफल रहोगी।

इसी तरह कोई गवर्नमेंट की जॉब का कम्पटीशन हो तो पता करो क्या हाई स्कोर कट ऑफ है। बस उस स्कोर व टेलेंट से कम्पटीशन करो। खुद से प्रश्न करो कि जो कुर्सी व पद चाहते हो क्या उसके लिए बेस्ट उम्मीदवार हो?

इसी तरह यदि स्कूल-कॉलेज में हो तो तुम्हारा कम्पटीशन विद्यार्थियों से नहीं है। उन सब्जेक्ट्स से है जिसमें तुम्हें अंक स्कोर करना है। अब स्वयं तय करो कि क्या लक्ष्य रख रहे हो - 70% या 80% या 90% या 99%। मान लो तुम अक्सर 80% अंक स्कोर करते हो और इस वर्ष 90% का लक्ष्य रखा। और उसे अचीव किया तो किसी का तुमसे कम आये तो सुखी मत होना, किसी का तुमसे ज्यादा आये तो दुःखी मत होना। तुम्हारा कम्पटीशन इंसान से नहीं है, सम्बन्धित विषय की दक्षता  से है।

प्रत्येक रविवार चेकलिस्ट बनाओ, कि पिछले रविवार से आज तक में मैं कितनी बेहतर बनी? एक महीने में क्या हासिल किया? पिछले वर्ष से अब तक क्या हासिल किया?

यह भी प्लान करो कि एक दिन में क्या सीखना या पढ़ना है? एक सप्ताह में, एक महीने में, एक वर्ष में क्या पढ़ना व सीखना है?

पहले लक्ष्य बनाओ, फिर उसमें क्या, क्यों, कैसे व कबतक करना है प्लान करो? उस समय अंतराल व सम्बन्धित ज्ञान से कम्पटीशन करो।

खुदी को कर बुलन्द इतना,
कि खुद खुदा आकर तुझसे पूँछे,
ऐ बन्दे तेरी रज़ा क्या है?

स्वयं को इतना योग्य बनाओ कि स्वयं को यह बताने में गर्व हो कि हाँ वर्तमान में इस पद की बेस्ट उम्मीदवार हूँ।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...