Friday, 13 December 2019

प्रश्न- *दी, हमारी भतीजी 4 साल की हैं उसे पीलिया हो गया हैं इलाज चल रहा आप कोई और उपाय बताए जिससे जल्द आराम हो*

उत्तर - आत्मीय बहन,

पीलिया सधारण बीमारी है लेकिन इसका समय पर इलाज न होने पर गंभीर रूप ले लेती है। इसके होने पर त्वचा और आंखो का रंग पीला पड़ने लगता है। इस रोग के होने का कारण खून में पित रस और बिलरुबिन की मात्रा का बढ़ना है। यह रोग लिवर से संबंधित होता है। जिसके कारण भोजन पचाने में मुश्किल हो जाती है और शरीर में जहरीले पदार्थ बनने लगते हैं। इससे खून का रंग भी पीला होने लगता है। पीलिया के लक्षण पहचान कर इसे जल्दी ठीक करने के लिए डॉक्टरी ट्रीटमेंट के साथ घरेलू उपचार भी किए जा सकते हैं। आज हम आपको पीलिया  लक्षण और घरेलू उपचार बताएंगे, जो आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेंगे।

पीलिया में नींबू का सेवन बिल्कुल नहीं करना है।

*पीलिया के लक्षण* (  Symptoms of Jaundice)

1-आंखो और त्वचा का पीला पड़ना।
2- सिर दर्द और बुखार रहना।
3- मतली और उल्टी आना और भोजन न पचना।
4- स्किन में खुजली रहना।
5- जरा-सा काम करने पर थकावट होना।

*पीलिया के घरेलू उपचार* ( Home Remedies for Jaundice)

1. दो पके पीले केले लें, उसे बीच में चाकू से चीर लें, जैसे मसाला खीरा ककड़ी में लगाते हैं ठीक उसी तरह खाने वाला चूना एक छोटे चने की दाल बराबर आकार का भीतर लगा के बच्ची को खिला दें। वह लीवर स्वस्थ कर देगा बेटी 3 से 5 दिन में पूर्णतयः स्वस्थ हो जाएगी।

या

2- आक की दो कोपल को पान के पत्ते के साथ चबाकर खाने से भी तीन से पांच दिन में आराम हो जाता है।

या

3- यदि द्रोणपुष्पी की चार पत्तियां मिक जाए तो उसका रस एक दिन में पीलिया ठीक कर देता है।

4- मूली के पत्ते और रस -
पीलिया रोगी के लिए मूली का रस ही नहीं उसके पत्ते भी काफी फायदेमंद है। यह शरीर से बिलिरूबीन निकालने में मदद करता है। पीलिया के रोगी को रोजाना 2 से 3 गिलास मूली के रस पीना चाहिए। इसके अलावा इसके पत्तों को पीसकर रस निकाल कर पीया जा सकता है। मूली का पत्ते के अंदर पारे के जहर को नष्ट करने की ताकत होती है। मूली का पत्ता अमृत है।

5. टमाटर का रस- पीलिए से जल्दी राहत पाने के लिए टमाटर का रस भी बहुत कारगार उपाय है। इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो लाइकोपीन के लिए काफी उपयोगी होता है। इसे पीने के लिए इसमें थोड़ा नमक और काली मिर्च मिलाएं।

6. आंवला - आंवले को आप किसी भी तरह कच्चा,सूखा कर या जूस बना कर इस्तेमाल कर सकते है। इसमें भी विटामिन सी काफी मात्रा में होती है।

7. नीम का रस - नीम में ऐसे तत्व पाएं जाते हैं जो पीलिया रोगी के जिगर में विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए नीम के रस में शहद मिलाकर सुबह-सुबह पीएं।

8. पानी उबालकर ठंडा करके पिलायें, धूप में जरूर थोड़ी देर बिठाए, हल्का व सुपाच्य बिना तला भुना भोजन खाने के लिए दीजिये।

*प्रसिद्ध वैद्य आर निवास के साथ पीलिया जल्दी ठीक कैसे करें इस बातचीत के अंश निम्नलिखित यूट्यूब लिंक पर सुनें*:-

https://youtu.be/cvtWPxWFHU4

*बाबा रामदेव से पीलिया के रोग में लाभदायक योग-प्राणायाम को जानें*

https://youtu.be/aTNAnID_ICM

*बेटी की पीलिया व बुरी नज़र से बचाव के लिए उसे 24 गायत्रीमंत्र व 5 महामृत्युंजय मंत्र पढ़कर यज्ञ भष्म से झाड़ा लगायें, इस प्रक्रिया से आपकी प्राण ऊर्जा बेटी की प्राण ऊर्जा में प्रवेश करके उसे चार्ज करेगी व जल्दी स्वस्थ करेगी। यदि यह माँ करेगी तो ज्यादा लाभदायक होगा। यज्ञ भष्म बेटी के माथे पर, गले में, दाहिनी भुजा, हृदय में व पेट मे लगाना है। एक चने की दाल बराबर थोड़ा यज्ञ भष्म जल में मिलाकर भी पिलाना है।*

एलोपैथी दवा के साथ उपरोक्त उपाय चल सकते हैं। मगर ध्यान यह रखें कि एलोपैथी व आयुर्वेद की उपरोक्त उपाय में कम से कम दो घण्टे का अंतर रखें। दोनो एक साथ एक समय उपयोग में न लें। उदाहरण केले वाला उपचार लिया तो दो घण्टे बाद एलोपैथी दवा लें। उपरोक्त आयुर्वेदिक उपाय छोटे व बड़ो दोनो के लिए भी लाभदायक हैं।




🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...