Saturday, 21 December 2019


*दैनिक उपासना व यज्ञ*
🔥🔥🔥👉🏻👉🏻

दैनिक उपासना में मन्त्र जप, ध्यान, स्वाध्याय के बाद अगर कॉमन यज्ञ में यह निम्नलिखित गुरुदेव द्वारा वर्णित 11 सामग्री सही मात्रा में हो और उसमें घर मे यज्ञ से पूर्व मिलाने वाली 5 सामग्री मिली हों। 24 गायत्री मंत्र व 5 महामृत्युंजय मंत्र से श्रद्धा विश्वास से  भाव पूर्वक आहुति दैनिक हो, तो उस घर मे रोग व शोक नहीं रह सकते, बुखार और भूत नहीं टिक सकते, नकारात्मकता व अभाव नहीं टिकेगा।

*कॉमन हवन सामग्री पैकिंग में मिलने वाली औषधियाँ (यह रोग प्रतिरोधक क्षमता शरीर में बढ़ाती है, तन मन को स्वास्थ्य देता है व वायु शोधन करता है)*
1- अगर
2- तगर
3- देवदार
4- चंदन
5- लाल चंदन
6- जायफ़ल
7- लौंग
8- गूगल
9- चिरायता
10- अश्वगंधा
11- गिलोय

*इससे बनी हवन सामग्री में यज्ञ से पहले उपरोक्त बनी कॉमन हवन सामग्री में निम्नलिखित समान घर में मिला के यज्ञ किया जाता है*:-
1- जौ
2- तिल
3- चावल
4- देशी गाय (जो चरने जाती हैं) का गो घृत
5- खांडसारी गुड़ या खांड की बनी देशी शक्कर

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...