Tuesday, 4 February 2020

बेटे बेटियों दोनों में शुभ सँस्कार जगाएं

*बेटे बेटियों दोनों में शुभ सँस्कार जगाएं*
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
अगर बेटी से है सचमुच का प्यार,
उसको भी दो उच्च शिक्षा का अधिकार,
यदि बेटी से है सचमुच का प्यार,
सेल्फ डिफेंस हेतु उसे करो तैयार।

दुश्मनों का भी संघार कर सके,
मुसीबत में दुर्गा अवतार ले सके,
घर को भी प्रेम-सेवा से सम्हाल सके,
शुभ सँस्कार युक्त व्यवहार कर सके।

यदि बेटों से है सचमुच प्यार,
उन्हें भी सिखा दो बेटियों का सम्मान,
बेटों को भी दो शुभ सँस्कार,
उन्हें भी सिखाओ आत्मियता युक्त व्यवहार।

बेटे - बेटी का भेद मिटा दो,
दोनों को जीने का समान अवसर दे दो,
दोनों को उच्च मनोबल दो,
दोनों को पढ़ने और आगे बढ़ने दो।

घर के काम में भी दोनों हाथ बंटाये,
कमाई व्यवसाय में भी साथ निभाएं,
गृहस्थ एक तपोवन बनाएं,
बेटे बेटियों दोनों में शुभ सँस्कार जगाएं।

🙏🏻श्वेता, DIYA

No comments:

Post a Comment

40 दिन का स्वास्थ्य अनुष्ठान* - लीवर, किडनी और पेनक्रियाज की सफाई और उनकी कार्यप्रणाली को बेहतर बना रोगमुक्त करने के लिए

 *40 दिन का स्वास्थ्य अनुष्ठान* - लीवर, किडनी और पेनक्रियाज की सफाई और उनकी कार्यप्रणाली को बेहतर बना रोगमुक्त करने के लिए 1- दूध पनीर या दू...