Monday, 23 March 2020

प्रधानमंत्री सहायता कोष

सभी कम्पनियों के मालिकों से अनुरोध है यथासम्भव सरकार की आर्थिक सहायता करें, सभी वेतनभोगी, प्राइवेट या सरकारी जॉब वाले, सांसद, विधायक, पार्षद इत्यादि सभी भारतीयों से अनुरोध है, अपनी एक दिन की सैलरी देशहित प्रधानमंत्री सहायता कोष में दें, हम और हमारे सभी मित्रगण परिजन यह कर रहे हैं। जो भाई बहन आर्थिक सहायता नहीं कर सकते वो कम से कम तीन माला गायत्री मंत्र या एक माला महामृत्युंजय मंत्र या हनुमान चालीसा या जिस भी धर्म सम्प्रदाय के हैं उसकी प्रार्थना करें। सरकार के आदेश का पालन करें।

Click here to donate - https://pmnrf.gov.in/en/online-donation

प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का साथ भारतीयों ने दिया था और अन्न संकट से भारत उबर गया था।

प्रधानमंत्री मोदी का साथ वर्तमान भारतीय देंगे तो हम सबमिलकर कोरोना आपदा से मुक्त होंगे।

समस्त विश्व मे सभी लोग अपने अपने देश के लिए डोनेशन दे रहे हैं, हम भी दें और देश को मजबूत करें।

सभी को फारवर्ड जरूर करें, डोनेशन के लिए प्रेरित करें।

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...