Thursday, 5 March 2020

होली का त्योहार भयमुक्त मनाओ

*होली का त्योहार भयमुक्त मनाओ*
*कोरोना वायरस से बचो बचाओ*
✨✨✨✨✨✨✨✨

होलिका यज्ञ में औषधियाँ होमना,
सूर्य गायत्रीमंत्र समूह में बोलना,
देशी गाय का घी भी साथ होमना,
होलिका यज्ञ धूम्र से रोगाणुओं-विषाणुओं को मारना।

कुमकुम हल्दी चन्दन से होली खेलना,
यज्ञ भष्म भी माथे पर थोड़ी मल लेना,
रँग बिरंगी पुष्प पंखुड़ियों से,
जी भर के घर में होली खेलना।

चाइनीज़ अप्राकृतिक रंगों को,
घर में लाने की ग़लती मत करना,
अंजाने लोगों के समूह में,
इस बार होली मत खेलना।

थोड़ी मेहनत रसोईघर में भी करना,
मिष्ठान्न व भोजन घर में ही बनाना,
घर की बनी मिठाईयां खाना व खिलाना,
इस बार होली स्वास्थ्यकर ढंग से मनाना।

होली के रंगों से जीवन में खुशियाँ भरना,
स्वास्थ्य व स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना,
होली के त्यौहार को जी भर के मनाना,
वैदिक पारंपरिक विधियों का पालन करना।

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
💦💦💦💦💦💦💦💦💦

🙏🏻 *आप और आपके परिवार को स्वास्थ्यकर वैदिक पारंपरिक होली पर्व की ढेर सारी बधाई। यह पर्व खुशियों के रँग आपके जीवन मे भरे यही शुभकामनाएं है*।🙏🏻

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...