Wednesday, 13 May 2020

प्रश्न - *दी, मेरी माँ ने जीवनभर कष्ट उठा के हमें पाल पोस कर बड़ा किया, वह मार्च 2020 में हार्ट अटैक से चल बसी। मै उन्हें कोई सुख न दे पाया, मैं उनके मरणोपरांत ऐसा क्या करूँ कि मेरी माता की आत्मा को सुख पहुंचे, मैं उनके लिए कुछ करना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन करें*

प्रश्न - *दी, मेरी माँ ने जीवनभर कष्ट उठा के हमें पाल पोस कर बड़ा किया, वह मार्च 2020 में हार्ट अटैक से चल बसी। मै उन्हें कोई सुख न दे पाया, मैं उनके मरणोपरांत ऐसा क्या करूँ कि मेरी माता की आत्मा को सुख पहुंचे, मैं उनके लिए कुछ करना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन करें*

उत्तर- बेटे, धन्य है वह माँ जिसका ऐसा प्यारा बेटा है जो उसके लिए कुछ करना चाहता है। उनकी यादों को जीवंत रखना चाहता है। हृदय से कहती हूँ कि तुम्हारी माता जरूर बहुत महान रही होंगी तभी कलियुग के कुप्रभाव में तुम नहीं हो और माता के दिये शुभ सँस्कार तुममें जीवंत हैं।

अपनी पूजनीय माता के नाम पर कम से कम पांच वृक्ष लगा दो, साथ ही वहाँ पक्षियों के भोजन व जल की व्यवस्था कर दो। इससे अक्षय पुण्य मिलेगा। जब तक पेड़ ऑक्सीजन छोड़ेंगे तब तक उन्हें पुण्य मिलता रहेगा। उनकी प्रत्येक बरसी व उनके जन्मदिन पर उन्हीं वृक्षों के पास छोटा सा यज्ञ कर देना और गुड़-घी की आहुति दे देना। माँ तुम्हारी उनकी स्मृति में बनाये जीवंत स्मारक वृक्षो के रुप मे अमर हो जाएंगी। उन वृक्षों को माता - "जो भी तुम्हारी माता का नाम हो उनकी पुण्यस्मृति में बनी बगिया" के नाम से बना दो"। जब भी माँ की याद आये और उनके प्यार व आशीर्वाद की जरूरत होगी, तुम उस बगिया में कुछ समय बिताना, ऐसा लगेगा कि उन वृक्षो की छाया माता का आँचल सा सुखदायी प्रतीत होगा।  जो बच्चे माता का जीवंत वृक्ष स्मारक बनाते हैं, वह अपनी दिवंगत माता को अक्षय पुण्य का हकदार बनाते हैं। यह वृक्ष लाखों छोटे बड़े जीवों को जीवन देंगे। तुम्हारी माता देवी के समान पूजनीय इन जीवों के लिए हो जाएंगी जिनके पुत्र के कारण उन्हें माता की स्मृति में लगाये वृक्षो से जीवन मिला। पितर लोक में वह सम्मान पाएंगी।

जब भी नया शरीर धारण तुम्हारी माता करेगी, उसे उस नए जीवन में इस अक्षय पुण्य का लाभ मिलेगा और उनका अगला जन्म सुखी व समृद्ध बनेगा।

तुम सा पुत्र जिस माता के पास हो वह धन्यभागी व सौभाग्य शाली है।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...