Tuesday, 26 May 2020

प्रश्न- *गुरुगीता श्लोक १३१ vs १७८,१७९ - एक ओर गुरूगीता को दूसरों से बाँटने कहा गया है दूसरी ओर इसे किसी के सामने (देवों को भी) प्रकट ना करने कहा गया है ।*

प्रश्न- *गुरुगीता श्लोक १३१ vs  १७८,१७९ - एक ओर  गुरूगीता को दूसरों से बाँटने कहा गया है दूसरी ओर इसे किसी के सामने (देवों को भी) प्रकट ना करने कहा गया है ।*

उत्तर - आत्मीय भाई, स्वयं के शरीर की चिकित्सा करने व ऑपरेशन करने का अधिकार किसी भी अयोग्य चिकित्सक को कोई नहीं देता। पहले चिकित्सक की योग्यता व पात्रता की जानकारी लेता है, तब सौंपता है।

इसीतरह बैंक के कई सारे एम्प्लॉई में से केवल योग्य व सुपात्र को ही बैंक लॉकर की चाबी दी जाती है।

गुरुगीता जैसे महत्त्वपूर्ण साधना अनुष्ठान का ज्ञान अयोग्य व अनअधिकारियों को देने से भगवान शंकर ने मना किया है।

उन देवों के समक्ष भी गुरुगीता नहीं कहनी चाहिए जो इसका महत्त्व नहीं समझते व इसका आदर नहीं करते।

लेकिन योग्य व सुपात्र शिष्य को जिस प्रकार गुरु स्वयं ढूढ़कर शिष्य बनाता है, ऐसे ही योग्य व सुपात्र लोगों तक गुरुगीता अनुष्ठान को पहुंचाना और उनके भीतर के शिष्यत्व को जगाने में मदद हेतु गुरुगीता उन तक निःशुल्क पहुंचाना अत्यंत पुण्यफलदायी है।

🙏🏻श्वेता, DIYA

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...