*युवा कौन?*
उत्साह उमंग भरा जिसका मन हो,
कुछ कर गुज़रने की जिसके मन में लगन हो,
स्वनिर्माण में जो जुटा हो,
वही युवा है, वही युवा है।
जो माता का गौरव बनना चाहे,
जो राष्ट्र का गौरव बढाना चाहे,
जो अपने जन्म को सार्थक करने में जुटा हो,
वही युवा है, वही युवा है।
जो अपने पैरों पर खड़ा हो,
जो अपने जीवन लक्ष्य पर अड़ा हो,
जो प्रारब्ध से भी न डरता हो,
वही युवा है, वही युवा है।
तथ्य तर्क प्रमाण आधारित जो बात करे,
बोलने से पहले भली प्रकार विचार करे,
जिसका स्वयं की बोली पर नियंत्रण हो,
वही युवा है, वही युवा है।
स्वस्थ शरीर हेतु जो नित्य योग-व्यायाम करें,
स्वस्थ मन हेतु जो नित्य ध्यान-स्वाध्याय करे,
जो निज आत्मबल बढाने में जुटा हो,
वही युवा है, वही युवा है।
जो धारा के विरुद्ध तैर सके,
जो तूफानों में भी भय रहित रहे,
जिसका साहस व पुरुषार्थ अप्रतिम हो,
वही युवा है, वही युवा है।
जो अनवरत लक्ष्य प्राप्ति हेतु चलता रहे,
जो निर्बलों को को संरक्षण दे सके,
जो समर्थ लोकसेवी हो,
वही युवा है, वही युवा है।
जो अनीति से लोहा ले सके,
जो अनीति का नाश करे,
जो सत्य मार्ग पर दृढ़ता से चल सके,
वही युवा है, वही युवा है।
जो नशे का ग़ुलाम न बने,
जो किसी के बहकावे में न आये,
जो स्वयं का भला-बुरा समझ सके,
वही युवा है, वही युवा है।
🙏🏻श्वेता, DIYA
उत्साह उमंग भरा जिसका मन हो,
कुछ कर गुज़रने की जिसके मन में लगन हो,
स्वनिर्माण में जो जुटा हो,
वही युवा है, वही युवा है।
जो माता का गौरव बनना चाहे,
जो राष्ट्र का गौरव बढाना चाहे,
जो अपने जन्म को सार्थक करने में जुटा हो,
वही युवा है, वही युवा है।
जो अपने पैरों पर खड़ा हो,
जो अपने जीवन लक्ष्य पर अड़ा हो,
जो प्रारब्ध से भी न डरता हो,
वही युवा है, वही युवा है।
तथ्य तर्क प्रमाण आधारित जो बात करे,
बोलने से पहले भली प्रकार विचार करे,
जिसका स्वयं की बोली पर नियंत्रण हो,
वही युवा है, वही युवा है।
स्वस्थ शरीर हेतु जो नित्य योग-व्यायाम करें,
स्वस्थ मन हेतु जो नित्य ध्यान-स्वाध्याय करे,
जो निज आत्मबल बढाने में जुटा हो,
वही युवा है, वही युवा है।
जो धारा के विरुद्ध तैर सके,
जो तूफानों में भी भय रहित रहे,
जिसका साहस व पुरुषार्थ अप्रतिम हो,
वही युवा है, वही युवा है।
जो अनवरत लक्ष्य प्राप्ति हेतु चलता रहे,
जो निर्बलों को को संरक्षण दे सके,
जो समर्थ लोकसेवी हो,
वही युवा है, वही युवा है।
जो अनीति से लोहा ले सके,
जो अनीति का नाश करे,
जो सत्य मार्ग पर दृढ़ता से चल सके,
वही युवा है, वही युवा है।
जो नशे का ग़ुलाम न बने,
जो किसी के बहकावे में न आये,
जो स्वयं का भला-बुरा समझ सके,
वही युवा है, वही युवा है।
🙏🏻श्वेता, DIYA
Thanks for sharing
ReplyDeleteTriggered