Monday 8 June 2020

चाईनीज़ सामान का करें बहिष्कार

*चाईनीज़ सामान का करें बहिष्कार*
Boycott made in China, software in a week and hardware in a year..

सृजन सैनिक बनकर,
देशहित क्या जी सकोगे,
देशहित क्या,
चाईनीज़ सस्ता सामान,
खरीदना छोड़ सकोगे?

क्या देशहित,
टिक टॉक का मनोरंजन त्याग सकोगे?
क्या देशहित,
चाइनीज़ क्रॉकरी छोड़ सकोगे?

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से,
एक वादा कर सकोगे?
चाईनीज़ सामान का,
सामूहिक बहिष्कार कर सकोगे?

जब कोई भारतीय,
चाईनीज़ सामान खरीदता है,
वह वस्तुतः भारतीय सैनिको पर चलाने हेतु,
एक गोली चाईनीज़ सैनिकों के हाथों में देता है,
एक गोली आतंकियों तक,
पहुंचाने में भी वह मदद करता है।

हमारी जेबों से ही,
चाईनीज़ व्यापारियों को पोषण मिलता है,
चाईनीज़ व्यापारियों से ही,
चीन सरकार को पोषण मिलता है,
हमारे ही पैसों से  ही,
फिर गोली बारूद ख़रीदा जाता है,
उन्ही पैसों से चाईनीज़ हमारे देश को,
युद्ध की धमकी देता है,
हमारे दुश्मन पाकिस्तान को भी,
हमारे द्वारा कमाए पैसों से ही,
चाइना फंड करता है।

सोचो ज़रा!
यदि हम सब,
चाईनीज़ सॉफ्टवेयर,
चाईनीज़ हार्डवेयर,
और अन्य सभी सामानों का,
सामूहिक बहिष्कार कर दें,
चाइना की आर्थिक जड़ पर ही,
हम सब मिलकर हमला कर दें,
अपनी जेबों से पैसा,
चाइना जाने रोक दें,
चाईनीज़ सरकार की,
आर्थिक जड़ खोखली कर दें,
चाइना आर्थिक रूप से बर्बाद होगा,
पाकिस्तान की भी मदद वह कर न सकेगा।
एक तीर से दो निशाना सध जाएगा,
चाइना व पाकिस्तान का अस्तित्व,
पांच वर्षों में ही मिट जाएगा।

बस हम सब एक जुट हो जाएं,
चाईनीज़ सामानों का,
सामूहिक बहिष्कार कर दें,
भारत को आर्थिक मजबूती दे दें,
लोकल सामान की मार्केटिंक,
हम स्वयं कर दें।
लोकल के लिए वोकल बन जाएं,
प्रत्येक हिंदुस्तानी समान के लिए,
प्रत्येक हिंदुस्तानी ग्राहक बन जाये।


🙏🏻🇮🇳 जय हिंद जय भारत 🇮🇳🙏🏻
🙏🏻 श्वेता, DIYA

#boycottchina

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...