Friday, 10 July 2020

किसी के पतन से किसी का उत्थान सम्भव नहीं

किसी के पतन से किसी का उत्थान सम्भव नहीं, असुर हमेशा सोचते थे कि देवताओं के कारण उन्हें यज्ञ भाग इज्जत नहीं मिलती। मग़र कभी स्वयं के चरित्र चिंतन व व्यवहार का आंकलन नहीं किया। हमेशा देवताओं को स्वर्ग से बहिष्कृत करने का सोचा, लेकिन कभी स्वर्ग में रहने योग्य व जन जन का पूजनीय बनने योग्य कर्म, जप, तप, साधना व लोकसेवा नहीं की।

देवताओं को स्वर्ग से हटाकर भी असुर पूजनीय नहीं बन सकते। क्योंकि पूजनीय देवता अपने कर्म के कारण बनते हैं न कि स्वर्ग में रहने के कारण...

यदि असुरों को यह अक्ल आ जाये, व स्वयं के निर्माण में जुट जाएं। अपनी योग्यता पात्रता बढ़ा लें तो त्रिदेव स्वयं उन्हें स्वर्ग का अधिष्ठाता व पूजनीय बना देंगे। किसी युद्ध व षड्यंत्र की जरूरत ही नहीं रहेगी।

हे असुर प्रवृत्ति कालनेमि, षड्यंत्र करके किसी को सत्ता से हटाने में समय व्यर्थ मत करो। अपितु अपनी योग्यता व पात्रता इतनी बढ़ाओ कि तुम जन जन के पूजनीय स्वयंमेव बन जाओ। त्रिदेव तुम्हें स्वयं सत्ता सौंप दें। समझ जाओ किसी के पतन से तुम्हारा उत्थान सम्भव न होगा। उत्थान व्यक्तिगत है, स्वयं की योग्यता व पात्रता बढाने पर ही सम्भव है।

💐श्वेता, Diya

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...