शोर में भी ध्यान, विपत्तियों में भी गान,
ख़ुशी में भी विनम्र और सफ़लता में भी शांत,
तो समझो मन साधना आ गया,
जीवन जीना आ गया।
संसार में एकांत और गृहस्थ में भी वैराग्य,
कंकर कंकर में भी जब हो शंकर का आभास,
तो समझो स्वयं को साधना आ गया,
आत्मबोध शुरू हो गया।
बुद्धि हो निर्मल और चित्त हो प्रशन्न,
खुली आँखों से जब पूरे करें स्वप्न,
तब समझो कर्म में कुशलता आ गया,
कर्म योग जीवन मे साधना आ गया,
जीवन जीना आ गया।
गुरु को करें वरण और पाले उनका अनुसाशन,
गुरु को चित्त में करे धारण और गुरु का करें काम,
तो समझो गुरुतत्व धारण करना आ गया,
गुरु में रमना आ गया।
🙏🏻श्वेता, DIYA
ख़ुशी में भी विनम्र और सफ़लता में भी शांत,
तो समझो मन साधना आ गया,
जीवन जीना आ गया।
संसार में एकांत और गृहस्थ में भी वैराग्य,
कंकर कंकर में भी जब हो शंकर का आभास,
तो समझो स्वयं को साधना आ गया,
आत्मबोध शुरू हो गया।
बुद्धि हो निर्मल और चित्त हो प्रशन्न,
खुली आँखों से जब पूरे करें स्वप्न,
तब समझो कर्म में कुशलता आ गया,
कर्म योग जीवन मे साधना आ गया,
जीवन जीना आ गया।
गुरु को करें वरण और पाले उनका अनुसाशन,
गुरु को चित्त में करे धारण और गुरु का करें काम,
तो समझो गुरुतत्व धारण करना आ गया,
गुरु में रमना आ गया।
🙏🏻श्वेता, DIYA
No comments:
Post a Comment