Monday, 6 July 2020

हम क्या हैं? माली या कबाड़ी?

*हम क्या हैं? माली या कबाड़ी?*

🌹माली फूल चुनता है और 🦪 कबाड़ी कबाड़ चुनता है। इसी संसार मे व इसी जीवन मे चुनने का कर्म दोनो करते हैं।

ऐसे ही हम जब कहीं घूमने जाते हैं, तो कुछ लोग माली की तरह अच्छी यादें दिमाग मे स्टोर करते हैं, कुछ कबाड़ी की तरह उस यात्रा में हुए असुविधा या समस्या की कड़वी यादों के कबाड़े स्मृति में स्टोर करते हैं।

*जीवन के माली* - कुछ नित्य कुछ न कुछ जीवन के व सम्बन्धो के व अच्छे साहित्य के अच्छे अच्छे विचार, अच्छे अनुभव व अच्छी घटनाओं को माली की तरह स्वयं की स्मृतियों में संजोते है। बुरी कड़वी यादों को बाहर फेंक देते हैं।

*जीवन के कबाड़ी* - कुछ नित्य कुछ न कुछ जीवन के व सम्बन्धो के व घटिया व अश्लील साहित्य के बुरे व अश्लील विचार, बुरे अनुभव व बुरी घटनाओं को कबाड़ी की तरह स्वयं की स्मृतियों में संजोते है। अच्छी यादों को बाहर फेंक देते हैं।

कबाड़ी व्यक्ति के साथ कुछ मिनट बैठिए, जैसे ही वह मुँह खोलेगा एक के बाद एक अशुभ, कड़वी व गालियों युक्त बातें करेगा। उसके मष्तिष्क के कबाड़ की  बदबू से आप बिना परेशान हुए न रह सकेंगे। ऐसे व्यक्ति को यदि गुड मॉर्निंग बोलेंगे तो यह उत्तर में बोलेंगे - ऐसा क्या गुड दिख रहा है तुम्हे इस मॉर्निंग में?? सुप्रभात के जवाब में बोलेगा क्या शुभ है इस प्रभात में??


माली व्यक्ति के साथ कुछ मिनट बैठिए, जैसे ही वह मुँह खोलेगा एक के बाद एक शुभ, मधुर व श्रेष्ठ विचारों युक्त बातें करेगा। उसके मष्तिष्क के पुष्प की खुशबू से आप बिना मंत्रमुग्ध हुए बिना न रह सकेंगे। ऐसे व्यक्ति को यदि गुड मॉर्निंग बोलेंगे तो यह उत्तर में बोलेंगे - वेरी गुड मॉर्निंग जी। सुप्रभात के जवाब में उत्साह उमंग के साथ बोलेगा - सुप्रभात जी सुप्रभात जी।

कबाड़ी व्यक्ति का सान्निध्य सुखी व्यक्ति को भी दुःखी बना देता है।

माली व्यक्ति का सान्निध्य दुःखी व्यक्ति को भी सुखी बना देता है।

🙏🏻 निर्णय कीजिये - माली बनना है या कबाड़ी?

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...