Monday, 10 August 2020

दो नाव में पैर रखेंगे तो डूबने का खतरा रहेगा।

 दो नाव में पैर रखेंगे तो डूबने का खतरा रहेगा। एक ही लक्ष्य केलिए एक से अधिक सहायक चीज़ें अलग अलग  जगहों से पढ़िये व सीखिए। लेकिन दो विपरीत धारा के लक्ष्य निश्चयत: परेशानी का सबब बनेंगे।  एक साधे सब सधत है सब साधे सब जाय। एक बड़े लक्ष्य के मार्ग के अन्य छोटे लक्ष्य तो सध सकते हैं, मग़र विपरीत दिशा के लक्ष्य पूरे करने जाएंगे तो मुख्य बड़े लक्ष्य तक न पहुंच सकेंगे।  सौ छोटे गड्ढे खोदने पर पानी न निकलेगा, एक ही जगह अनवरत गड्ढे खोदेंगे तो जल अवश्य निकलेगा।

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...