Saturday, 8 August 2020

उपवास से एकाग्रता का अभ्यास करवा दो।

 शिकार में एकाग्रता न हो तो,

बगुला भूखा मर जायेगा,

पढ़ाई में एकाग्रता न हो तो,

विद्यार्थी फेल हो जायेगा।


बगुला अपने बच्चे को,

एकाग्रता का गुण सिखाने में सफ़ल रहता है,

फिर माता-पिता व शिक्षक विद्यार्थी को,

एकाग्रता का गुण सिखाने में क्यों असफल रहते है?


मन और पेट का अटूट रिश्ता जान लो,

पढ़ाई को पेट की भूख से जोड़ दो,

एकाग्रता जो मन से न आये तो,

भूख वह एकाग्रता जरूर सिखा देगी,

बिन पढ़े जो भोजन न मिले तो,

पेट मन को एकाग्रता हेतु विवश कर देगा।


मन पर पेट की भूख का अंकुश लगा दो,

पढ़ने की एकाग्रता हेतु बच्चे को उपवास करवा दो,

ऋषि परम्परा को पुनः अपना लो,

उपवास से एकाग्रता का अभ्यास करवा दो।


💐श्वेता चक्रवर्ती

डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...