Friday, 4 September 2020

विचार से मन्त्र किस तरह बनता है?

मोटे भोथरे लोहे के टुकड़े से सब्जी नहीं काटी जा सकती, पेड़ नहीं कट सकता, दुश्मनों से रक्षा नहीं हो सकती। लेक़िन यदि लोहे को लुहार अग्नि में तपाकर चाकू, कुल्हाड़ी व तलवार बना दे तो यह इच्छित परिणाम हेतु उपयोग हो सकेंगे। इसी तरह किसी भी सामान्य असंगत विचार से नकारात्मक ऊर्जा का शमन नहीं होता। लुहार की तरह ऋषि भी विचारों को तपाकर मन्त्र बनाते हैं, जिसके जप से इच्छित परिणाम जन सामान्य पाते हैं।

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...