Friday, 9 October 2020

एक गम्भीर चिंतन वाले योग्य व्यक्ति को गिफ्ट के लिए पुस्तक :-

 एक गम्भीर चिंतन वाले योग्य व्यक्ति को गिफ्ट के लिए पुस्तक :-


छोटी पुस्तक -

1- अध्यात्म विद्या का प्रवेश द्वार

2- मैं क्या हूँ?

3- व्यवस्था बुद्धि की गरिमा

4- प्रबंध व्यवस्था एक विभूति एक कौशल

5- आद्य शक्ति गायत्री की सर्वसमर्थ साधना

6- भाव संवेदना की गंगोत्री

7- सतयुग की वापसी


बड़ी पुस्तक(वाङ्गमय) :-

1- साधना से सिद्धि भाग 1 एवं 2

2- प्रज्ञाउपनिषद


जो भाई बहन उपरोक्त इन पुस्तकों को 50% डिस्काउंट में रजिस्टर्ड डाक से मंगवाना चाहते हैं, वह हमें सम्पर्क कर सकते हैं।


इन पुस्तकों का कुल मूल्य 520 रुपए है। 50% छूट से 260 रुपए + 47 रुपए डाक खर्च कुल 307 रुपए में यह सेट मिलेगा (राउंड फिगर करके 300 ₹ में)। रजिस्टर्ड डाक से भेजा जाएगा।


श्वेता चक्रवर्ती

Email :- sweta.awgp@gmail.com

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...