Friday, 9 October 2020

एक जल में चलने की सिद्धि प्राप्त योगी गंगा किनारे बैठे ठाकुर रामकृष्ण को अपनी सिद्धि से प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था

 एक जल में चलने की सिद्धि प्राप्त योगी गंगा किनारे बैठे ठाकुर रामकृष्ण को अपनी सिद्धि से प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था। ठाकुर ने कहा - बेटा जो कार्य 3 पैसे देकर नाव द्वारा नदी पार कर किया जा सकता है, उसके लिए तुमने 10 वर्ष का तप बर्बाद कर दिया। तुम्हें जल में चलकर क्या लाभ हुआ? कुछ लोगों की ताली और वाह वाही... मग़र तुम्हारी आत्मा को इससे क्या मिला? कुछ नहीं न...बेटा भवसागर को पार करने की सिद्धि में जुट जाओ और इन जल में चलने व हवा में उड़ने की सिद्धियों जैसे खिलौने से खेलकर समय व्यर्थ मत करो। योगी को सही मार्गदर्शन मिल गया वह आतमुन्नति में जुट गया।

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...