प्रश्न - क्या लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू देखना शुभ है?
उत्तर - न लक्ष्मी वाहन उल्लू देखना शुभ है और न हीं उनका आसन कमल देखना शुभ है।
लक्ष्मी का स्वरूप उद्यम - पुरुषार्थ को समझना व पुरुषार्थियों की सँगत करना शुभ है। पुरुषार्थ व कर्मठ लोग लक्ष्मी जी के वाहन हैं, वही उनके सच्चे भक्त हैं।
यदि शुभ जीवन मे लाना चाहते हो तो इस महावाक्य को कंठस्थ कर लो -
उद्यमी पुरुष: बपुत: लक्ष्मी: - उद्यमी पुरुषार्थी व्यक्ति के घर लक्ष्मी स्वयं चलकर जाती हैं।
एक छोटा 40 दिन का प्रयोग करो, 40 दिन नित्य कामयाब लोगों की कामयाबी के किस्से यूट्यूब पर देखो व समझो। उनकी सफलता के 20 कॉमन बातें नोट करो कि क्यों उनपर लक्ष्मी जी की कृपा है। कैसे वह अमीर बने। उन्हें जीवन मे अप्पलाई करो। कुछ ऐसा करो कि दुनियां बनना चाहे तुम्हारे जैसा। तुमसे प्रेरणा ले।
💐श्वेता, DIYA
No comments:
Post a Comment