Thursday, 15 October 2020

दिखावा करने की आदत मनोव्याधि है।

 दिखावा करने की आदत मनोव्याधि है।


महिला हो या पुरूष वही दिखावा करता है, जो हीनता की भावना से ग्रसित होता है या किसी न किसी से ईर्ष्या करता है।

दिखावा अर्थात जो अस्तित्व में नहीं है उसे कृतिम रूप से प्रदर्शित करना। कोई स्त्री बिना मेकअप सुंदर नहीं दिखती तो मेकअप कर सुंदरता का दिखावा करती है। कोई पुरुष धनी नहीं है, फिर भी रिश्तेदारों के समक्ष धनी होने का कृतिम दिखावा करता है।

किसी भी समस्या की जड़ मानसिक होती है, दिखावापन भी वस्तुतः मनोरोग ही है। मानसिक रूप से स्वस्थ स्त्री पुरुष लोग क्या कहेंगे परवाह नहीं करते। ओरिजिनल व सच्चाई से रहते हैं।


श्वेता, DIYA

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...