Saturday, 14 November 2020

प्रश्न - कोई किसी पर झूठा केस कर दे तो क्या करना चाहिए?

 प्रश्न - कोई किसी पर झूठा केस कर दे तो क्या करना चाहिए?

उत्तर- कोई झूठा केस करता है या कोई सच्चा केस करता है। कोर्ट को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता।

कोर्ट में रखी कानून की मूर्ति में पट्टी बंधी है, तराजू हाथ मे लटका है। जिस पक्ष सबूत,गवाह और दलील होगी वही जीतेगा।

अतः यदि किसी ने केस किया तो यह सोचने में समय व्यर्थ न करें कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ। मैं तो सच्चाई पर हूँ। उसकी जगह इस पर कार्य करें कि मुझे सच्चाई को जिताने के लिए हर सम्भव प्रयास करना है। मुझे दुगुनी मेहनत करके उस झूठे को दण्ड देना है।

मन को मज़बूत कीजिये। व युद्ध स्वयं का लड़िये। अर्जुन को अपना युद्ध लड़ना पड़ा था, जबकि वह सच्चाई पर था। आपकी महाभारत कोर्ट में होगी, मग़र यह महाभारत आपको लड़नी पड़ेगी।

सवा लाख गायत्री मंत्र का अनुष्ठान आपके प्रारब्ध का शमन करेगा व तप की ऊर्जा कोर्ट केस जीतने में मदद करेगा।

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...