Friday, 11 December 2020

प्रश्न - यदि आपकी बेटी होती तो आप अपनी बेटी के लिए जीवन साथी के रूप में लड़के में किन गुणों को देखना चाहेंगी?

 प्रश्न - यदि आपकी बेटी होती तो आप अपनी बेटी के लिए जीवन साथी के रूप में लड़के में किन गुणों को देखना चाहेंगी?


उत्तर- मैं मेरी बेटी के लिए सफ़ल व संवेदनशील जीवनसाथी चाहूंगी, जिसके अंदर निम्नलिखित गुण हों:-


1- वह व्यवस्थित हो व समय का सही उपयोग करता हो


2- आज का काम कल पर नहीं टालता हो


3- जो भविष्य में बनना है उसका क्लियर रोडमैप बनाकर उसपर चल रहा हो। वर्तमान के जो भी आर्थिक स्थिति है उसे सम्हालते हुए और अधिक आर्थिक कमाने हेतु प्रयासरत हो।


4- जो भी कार्य कर रहा हो उससे सम्बंधित विषय की छोटी बड़ी जानकारी एकत्रित करने की आदत हो।


5- स्वयं को स्वयंमेव मोटिवेट रखता हो।


6- उसके अंदर सफलता का Triple "S" - Speed, Strength & Stemina विद्यमान हो।


7- जिसके जीवन मे सफलता प्राप्ति के Four "D" - Desire, Determination, Dedication, Discipline हो।


8- जो धन से अधिक रिश्तों को महत्त्व देता हो।


9- जो अपने माता पिता को सम्मान देता हो व उनका ख्याल रखता हो।


10- जो मेरी बेटी को उसके हिस्से की स्वतंत्रता व आगे बढ़ने का अवसर दें। जो उसे उसकी मर्जी से जीने दें।


11- जो समझदार हो व मेरी बेटी को समझने के लिए तैयार हो।


12- जो रिश्तों को निभाने में विश्वास रखता हो। जो मेरी बेटी के हृदय को भी सम्हालकर रखे।


13- नशे की आदत उसमें न हो


14- देश व समाज के लिए कुछ न कुछ कर रहा हो।


15- अपने देश भारत से प्रेम करता हो। भारतीय होने पर उसे गर्व हो।

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - जप करते वक्त बहुत नींद आती है, जम्हाई आती है क्या करूँ?

 प्रश्न - जप करते वक्त बहुत नींद आती है, जम्हाई आती है क्या करूँ? उत्तर - जिनका मष्तिष्क ओवर थिंकिंग के कारण अति अस्त व्यस्त रहता है, वह जब ...