Friday, 18 December 2020

प्रश्न - जब कभी नकारात्मक परिस्थितियों में आप घिर जाते हैं तो खुद को सँभालने के लिए क्या करते हैं?

 प्रश्न - जब कभी नकारात्मक परिस्थितियों में आप घिर जाते हैं तो खुद को सँभालने के लिए क्या करते हैं?


उत्तर - ज्यों ही सूर्य ढलता है व अंधेरा बढ़ता है। तो अंधेरे से हमें न लड़ने की जरूरत है न घबराने की जरूरत है। बस अपने घर में प्रकाश की व्यवस्था हेतु लाइट्स जला लेते हैं। बिजली गुल हो तो दिया या मोमबत्ती जला लेते हैं या टॉर्च जला लेते हैं।

ऐसे ही जब भी नकारात्मक परिस्थितियों का अंधेरा बढ़ता है, तब मन में हम आशा का दीपक जला लेते हैं। सकारात्मक विचारों का तेल दीपक में डालते रहते हैं इस हेतु मन्त्र जप, ध्यान, प्रार्थना और अच्छी पुस्तको का स्वाध्याय कर लेते हैं। प्रेरणा हेतु महापुरुषों की जीवनियां और यूट्यूब पर इनके टॉक सुन लेते हैं।

No comments:

Post a Comment

40 दिन का स्वास्थ्य अनुष्ठान* - लीवर, किडनी और पेनक्रियाज की सफाई और उनकी कार्यप्रणाली को बेहतर बना रोगमुक्त करने के लिए

 *40 दिन का स्वास्थ्य अनुष्ठान* - लीवर, किडनी और पेनक्रियाज की सफाई और उनकी कार्यप्रणाली को बेहतर बना रोगमुक्त करने के लिए 1- दूध पनीर या दू...