प्रश्न - मोबाइल फोन पर बोले जाने वाले हैलो शब्द के बदले कौन सा धार्मिक शब्द उपयुक्त होगा?
उत्तर-
हैलो दी, कैसे हो? हैलो पापा,आप कैसे हो? यह पाश्चात्य प्रचलित विधि है।
इसे आसानी से व थोड़े अभ्यास से हेलो की जगह "हरि ॐ" इत्यादि से बदला जा सकता है।
ओके शब्द को "ॐ" से बदल सकते हैं।
कुछ उदाहरण:-
हरि ॐ दी, आप कैसे हो?
हरे कृष्णा! दी, आप कैसे हो?
जय श्री कृष्णा! दी, आप कैसे हो?
जय श्री राम! दी, आप कैसे हो?
हरि ॐ! पिताजी, आप कैसे हो?
हरि ॐ! रवि कैसे हो?
हरि ॐ मिताली कैसी हो?
इत्यादि बोले जा सकते हैं
No comments:
Post a Comment