प्रश्न - आज के जमाने का व्यवहारिक कड़वा सच क्या है?
कटु सत्य -
1- जो व्यवहार स्वयं के लिए पसन्द नहीं है, वह व्यवहार दूसरों से करता है।
2- बेईमान व्यक्ति भी दूसरों से स्वयं के प्रति ईमानदारी की चाह रखता है।
3- चरित्रहीन व्यक्ति भी अपने लिए चरित्रवान जीवनसाथी चाहता है।
4- जिह्वा से नित्य अपनी कब्र खोदते हैं, जानबूझकर अस्वास्थ्यकर खाते हैं।
5- दूसरों को वह ज्ञान देते हैं जिसपर खुद अमल नहीं करते।
No comments:
Post a Comment