Friday, 25 December 2020

ईश्वर पर विश्वास बनाये रखना

 *ईश्वर पर विश्वास बनाये रखना*


अंधेरा तो नित्य रात को गहरायेगा ही,

बस तुम प्रकाश की व्यवस्था रखना।

नकारात्मकता तो परिस्थितिवश छायेगा ही,

बस तुम "सकारात्मक विचारों" की व्यवस्था रखना।


भय तो किन्ही न किन्ही कारणों से सताएगा ही,

बस तुम साहस भरे विचारों की व्यवस्था रखना,

मन तो कभी न कभी डगमगाएगा ही,

बस तुम "ईश्वर पर श्रद्धा-विश्वास" बनाये रखना।


यह मृत्युलोक है कलियुग है,

यहां लोगों का आना जाना लगा रहेगा।

इससे तुम मत घबराना,

बस जीवन में "उत्साह उमंग" बनाये रखना।


नित्य "मंत्रजप, ध्यान, स्वाध्याय" करते रहना,

कर्म में कुशलता बढ़ाते रहना,

अनवरत आगे बढ़ते रहना,

जब तक जीवन है "जीवनीशक्ति" बनाये रखना।


🙏🏻श्वेता, DIYA

No comments:

Post a Comment

40 दिन का स्वास्थ्य अनुष्ठान* - लीवर, किडनी और पेनक्रियाज की सफाई और उनकी कार्यप्रणाली को बेहतर बना रोगमुक्त करने के लिए

 *40 दिन का स्वास्थ्य अनुष्ठान* - लीवर, किडनी और पेनक्रियाज की सफाई और उनकी कार्यप्रणाली को बेहतर बना रोगमुक्त करने के लिए 1- दूध पनीर या दू...