Friday 18 June 2021

प्रश्न :- ईश्वर मोक्ष ही क्यों देते है जीवन मे आनंद क्यों नही ।

 प्रश्न :- ईश्वर मोक्ष ही क्यों देते है जीवन मे आनंद क्यों नही ।


उत्तर - धरती न स्वयंमेव आम देती है और न बबूल, वह वही देती है जो हम मेहनत से बोते हैं। जो बोते हैं वही काटते हैं।


इसी तरह ईश्वर स्वयंमेव न मोक्ष देते हैं और न ही आनन्द, आप प्रार्थना व तप करके जिस उद्देश्य के लिए कर्म बीज बोते हैं वही फल मिलता है।


🙏🏻श्वेता, DIYA

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...