प्रश्न - यदि गलत आचरण करने वाले हमसे उम्र में बड़े हों तो क्या उनका विरोध करना व आक्रोश जताना उचित है?
उत्तर- बड़ी उम्र यह निर्धारित नहीं करती कि बड़ी उम्र में किया गलत आचरण उचित है।
अतः बड़े द्वारा किये ग़लत कार्य व आचरण का विरोध और उन पर किया आक्रोश उचित है।
उदाहरण 1 -
माता जी को डायबिटीज 400 के आसपास है, उनका जिह्वा पर नियंत्रण नहीं। चोरी से मिठाई खा रही हैं, यह जानते हुए भी कि इससे तबियत बिगड़ जाएगी तो आप उम्र में उनसे छोटे हो तो भी उन्हें इसके लिए टोकों, विरोध करो और आक्रोश जताओ।
उदाहरण 2 - पिताजी रिटायर्ड हैं और मोबाइल में अश्लील वीडियो देखने के आदी हैं, घर में छोटे बच्चे हैं जो मोबाईल छूते हैं। तो पिताजी को मना करो, उनका विरोध करो कि पहली बात यह सब न देखें, यदि देखते हैं तो एकांत में हेडफोन लगा के देखें। बच्चों के सामने यह सब नहीं पड़ना चाहिए। यूट्यूब में जैसे कंटेंट आप देखते हो, वैसे कंटेंट ही इंटरनेट में सभी जगह सजेस्ट होंगे। अतः बच्चे की पहुंच से अपना मोबाइल दूर रखें।
🙏🏻श्वेता, DIYA
No comments:
Post a Comment