Saturday, 28 August 2021

प्रश्न- मनुष्य पशु पक्षियों की तरह सुखी क्यों नहीं? मनुष्य चहकता नहीं, प्रफुल्लित नहीं रहता। चिंता करता है व उलझा रहता है..

 प्रश्न- मनुष्य पशु पक्षियों की तरह सुखी क्यों नहीं? मनुष्य चहकता नहीं, प्रफुल्लित नहीं रहता। चिंता करता है व उलझा रहता है..


उत्तर - पहले इस सामान्य से श्लोक का  गूढ़तम सार समझिए, जो बचपन से पढ़ते आ रहे हैं।


त्वमेव माता च पिता त्वमेव,

त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव !

त्वमेव विद्या च द्रविणं त्वमेव,

त्वमेव सर्वम् मम देवदेवं !!


आसन सा मतलब है…   हे भगवान...!


माता तुम्हीं हो… पिता तुम्हीं हो...


बंधु तुम्हीं हो... सखा  तुम्हीं हो...


विद्या तुम्हीं हो... तुम्हीं द्रव्य...


सब कुछ तुम्हीं हो... मेरे देवता भी तुम्ही हो.


जितनी यह सुंदर प्रार्थना है... उतनी ही प्रेरणादायक


इस प्रार्थना का वरीयता क्रम है...


प्रार्थना में सबसे पहले माता का स्थान है...


क्योंकि अगर माता है तो... फिर संसार में किसी की भी आवश्यकता


नहीं ही... इसलिए हे भगवान...! तुम माता हो...


बाद में पिता हो... अतः हे भगवान...! तुम पिता हो...


अगर दोनों ही नहीं हैं... तो फिर... बंधू... भाई मदत को आएंगे.


इसलिए माता – पिता के बाद तीसरे नंबर पर भगवान से बंधू का


नाता जोड़ा है.


जिसकी ना माता रही... ना पिता... ना भाई...


तब मित्र काम आ सकते हैं... अतः सखा त्वमेवं


अगर... वो भी नहीं ... तो आपकी विद्या... आपका ज्ञान ही


काम आना है.


 

अगर जीवन के संघर्ष में नियति ने आपको


बिल्कुल भी अकेला छोड़ दिया है... तब आपकी विद्या...


आपका ज्ञान ही आपका भगवान बन जाएगा... यही इसका इशारा है.


 

और सबसे अंत में द्रविणं अर्थात धन.


जब कोई पास ना हो... तब हे प्रभु...! हे ईश्वर...


आप हीं धन हो...!


थोड़ी – थोड़ी देर में विचार आता है  कि... प्रार्थना के मुख्य क्रम में


जो धन - द्रविणं सबसे पीछे है... हमारे व्यवहार में सबसे ऊपर


क्यों आ जाता है...? इतना कि... उसे ऊपर लाने के लिए


माता से पिता तक... भाई से मित्र तक...


सभी नीचे चले जाते हैं.... और पीछे छूट जाते हैं.


वह कीमती है... परन्तु उससे ज्यादा कीमती और भी हैं...!


उससे बहुत ऊँचे आपके अपने हैं...!


न जाने क्यों... एक अद्भुत भाव क्रम  दिखाती


यह प्रार्थना ... मुझे जीवन के सूत्र


और रिश्ते - नातों के गूढ़  सिखाती रहती है.


 

याद रखिये... संसार में झगड़ा रोटी का नहीं... थाली का है.


वर्ना... वह रोटी तो सबको देता ही है. 


मग़र वही रोटी कोई पेपर में रखकर, कोई स्टील की थाली में, कोई चाँदी में, कोई सोने की थाली में खाने हेतु जद्दोजहद कर रहा है। वही रोटी कोई खुले आसमान के नीचे तो कोई साधारण घर तो आलीशान घर में खाने की जद्दोजहद में है।


दुनियां का प्रत्येक जीव मनुष्य को छोड़कर रोटी अर्थात भोजन की तलाश में है अतः भोजन मिलते ही सुखी व तृप्त होते हैं, मग़र मात्र मनुष्य ही एक ऐसा है जो रोटी पर फोकस नहीं अपितु मनचाही थाली की तलाश में है, अतः भोजन के बाद भी सुखी व तृप्त नहीं होता। इसलिए मनुष्य पशु-पक्षियों की तरह सुखी नहीं है, चहकता प्रफुल्लित नहीं है।


🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती

डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...