Wednesday, 6 October 2021

वृक्ष लगाके पितरों को सच्ची श्रद्धा अर्पण करे

 ✨ *वृक्ष लगाके पितरों को सच्ची श्रद्धा अर्पण करे*✨


चलो श्रद्धा अर्पण करें,

आओ पितरों का तर्पण करें।

श्रद्धा भाव से सतकर्म करें,

वृक्ष लगाके पितरों का नाम अमर करें।


चलो सातों कुल तारें,

बनकर प्रकृति के प्यारे।

पितरों के नामपर वृक्ष लगाके,

बनें उनकी आँखों के तारें।


पेड़ो की प्राणवायु से,

लाखों लोग लाभान्वित होंगें।

जब जब बालक वृद्ध श्वांस लेंगें,

इन पुण्यकर्मों से पितर प्रशन्न होंगें।


पितर के नाम का वृक्ष,

उन्हें सदा ही पुण्य देगा,

सदा वायु शोधन करेगा,

पंछी-पथिक को बसेरा देगा।


फ़ल फूल से लोगों की भूख मिटेगी,

सूखे पत्तों से जमीन को खाद मिलेगी।

बरसात के बादल को वृक्ष आकृष्ट करेगा,

जिससे धरती की प्यास बुझेगी।


आओ मिलकर श्रद्धा सुमन अर्पित करें,

चलो मिलकर धरती हरी भरी करें।

पितरों के नाम पर वृक्ष लगा के,

उनकी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करें।

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...