Wednesday, 6 October 2021

पितृदेवता की प्रार्थना

 *पितृदेवता की प्रार्थना*


हे पितृदेवता! हम आपको श्रद्धा अर्पण करते हैं,

हम तुम्हारा हृदय से तर्पण करते हैं,

यह जीवन तुम्हारा ही उपकार है,

तुम्हारे ही आशीर्वाद से यह भरा पूरा परिवार है।


हम तुम्हारा ही अंश हैं हम तुम्हारे ही वंश है,

तुमसे ही बना यह परिवार है यह वंश है,

हम पर कृपा दृष्टि सदा बनाये रखना,

अपनी कृपा की छांव देते रहना।


यह कच्चा दूध तिल व जल स्वीकार करो,

हमारी श्रद्धा भावना स्वीकार करो,

यह तर्पण पितृपक्ष में स्वीकार करो,

हमारे हाथों से यह जल स्वीकार करो।


हे पितृ देवता! तृप्त हो तृप्त हो तृप्त हो,

हे पितृ देवता! मुक्त हो मुक्त हो मुक्त हो,

हे पितृ देवता! शांत हो शांत हो शांत हो,

हे पितृ देवता! हम पर कृपा करो, कृपा करो, कृपा करो।


हे पितर हमारे,

आप सुखपूर्वक पितृलोक में वास करें,

अर्यमा देव आपको उच्च स्थान दें,

आप सभी शांत व तृप्त रहें,

आपकी कृपा की छांव में हम सब रहें।


हे अर्यमा देव आप पितरों के देव हैं,

आप हमारा प्रणाम स्वीकार करे,

हे पिता, पितामह, और प्रपितामह,

आप हमारा प्रणाम स्वीकार करें,

हे माता, मातामह और प्रमातामह,

आप हमारा प्रणाम स्वीकार करें।


आप हमें मृत्यु से अमृत की ओर ले चलें,

आप हमें असत्य से सत्य की ओर ले चलें,

आप हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलें,

आप हमें सांसारिक सुख व आध्यात्मिक सुख सम्पदा दें,

अपने चरणों में हमारा प्रणाम स्वीकार करें,

हमें शुभ आशीर्वाद दे धन्य करें।


लेखिका - श्वेता चक्रवर्ती

डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...