गर्भस्थ से प्रार्थना
हे गर्भ में विद्यमान आत्मा,
आप हमारे पूर्वज हो या मित्र हो तो,
हमें अपने माता पिता के रूप में स्वीकार करो,
इस नए अनुबंध में हमारा साथ दो...
हे गर्भ में विद्यमान आत्मा,
यदि आप हमारे पूर्वजन्म के शत्रु हो तो,
इस जन्म में समस्त शत्रुता का अंत करो,
नई मित्रता स्वीकार करो,
हमें अपने माता पिता के रूप में स्वीकार करो,
इस नए अनुबंध में हमारा साथ दो...
हमसे जाने अनजाने में,
इस जन्म में या पूर्वजन्म में,
आपके साथ कोई दुर्व्यवहार हुआ हो तो,
हमें क्षमा कर दो,
हमने यदि आपको कोई क्षति पहुंचाई हो तो,
हमें क्षमा कर दो,
हमें अपने माता पिता के रूप में स्वीकार करो,
इस नए अनुबंध में हमारा साथ दो...
हम अपनी भूलों के लिए प्रायश्चित करने को तैयार हैं,
हमारा स्वप्न या ध्यान में संकेत के माध्यम से मार्गदर्शन करें,
हमें क्षमा कर,
हमारी मित्रता स्वीकार करें,
हमें अपने माता पिता के रूप में स्वीकार करो,
इस नए अनुबंध में हमारा साथ दो...
स्वस्थ व प्रशन्नचित्त जन्म लो,
इस नए जन्म को सार्थक करो,
श्रेष्ठ जीवन जियो,
और हमारे साथ प्रेमपूर्वक रहो।
हम आपका आगे बढ़ने व पढ़ने में,
यथासम्भव सहयोग करेंगे,
आप भी स्वयं को उच्च शिक्षित व सफल बनने हेतु,
यथासम्भव प्रयास करें...
आपसे प्रार्थना है कि,
आप स्वयं का उत्थान करें,
परिवार के संरक्षक बने,
समाज के उद्धारक बने,
और इस राष्ट्र के रक्षक बने,
स्वयं भी आनन्दित रहें,
व हमें भी आनन्द दें।
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
No comments:
Post a Comment