माँ का गर्भ शिशु की प्रथम पाठशाला - भाग 4- गर्भस्थ शिशु से प्रार्थना
(श्वेता एक सप्ताह के बाद दिव्या के घर वीकेंड पर जाती है, दिव्या और रवि गर्भ से संवाद कैसे करें (how to communicate with unborn child in womb) इसके लिए श्वेता से मार्गदर्शन चाहते हैं।
दिव्या के ड्राईंग रूम में सभी परिवार जन बैठे हैं, चर्चा प्रारंभ होती है।)
दिव्या - दी, हम गर्भस्थ शिशु को संस्कार देने के लिए संवाद कैसे करें यह बताएं?
रवि की माँ - मेरा प्रश्न है जिसका अभी पूरा शरीर नहीं बना और जिसका जन्म भी नहीं हुआ उससे क्या संवाद करने का फायदा है? क्या कोई साइंटिफिक एविडेंस है?
(श्वेता लैपटॉप ओपन करती है और पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से और वीडियो के माध्यम से बताती है कि गर्भ में बच्चा सुनता है व सीखता है)
No comments:
Post a Comment