Wednesday 27 April 2022

माँ का गर्भ शिशु की प्रथम पाठशाला - भाग 4 - गर्भस्थ शिशु से प्रार्थना

 माँ का गर्भ शिशु की प्रथम पाठशाला - भाग 4- गर्भस्थ शिशु से प्रार्थना

(श्वेता एक सप्ताह के बाद दिव्या के घर वीकेंड पर जाती है, दिव्या और रवि गर्भ से संवाद कैसे करें (how to communicate with unborn child in womb) इसके लिए श्वेता से मार्गदर्शन चाहते हैं।

दिव्या के ड्राईंग रूम में सभी परिवार जन बैठे हैं, चर्चा प्रारंभ होती है।)

दिव्या - दी, हम गर्भस्थ शिशु को संस्कार देने के लिए संवाद कैसे करें यह बताएं?

रवि की माँ - मेरा प्रश्न है जिसका अभी पूरा शरीर नहीं बना और जिसका जन्म भी नहीं हुआ उससे क्या संवाद करने का फायदा है? क्या कोई साइंटिफिक एविडेंस है? 

(श्वेता लैपटॉप ओपन करती है और पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से और वीडियो के माध्यम से बताती है कि गर्भ में बच्चा सुनता है व सीखता है)


No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...