यदि आप सृजन सैनिक बनना चाहते हैं तो...नित्य कम से कम 3 माला ग़ायत्री और एक माला महामृत्युंजय मंत्र की जपें। सुबह की साधना में उगते सूर्य का ध्यान और शाम की साधना में पूर्ण चन्द्रमा का ध्यान करें। 5 बार नाड़ी शोधन प्राणायाम अवश्य करें साथ ही...
निम्नलिखित क्रम में स्वाध्याय करें
1- प्रत्येक ग़ायत्री परिवार के व्यक्ति को कम से कम तीन बार *अध्यात्म विद्या का प्रवेश द्वार* पुस्तक पढ़नी चाहिए
2- *उपासना के दो चरण जप और ध्यान* और *सर्व समर्थ ग़ायत्री की सफल साधना* यह दोनो पुस्तक पढ़नी चाहिए
3- *गहना कर्मणो गति:* तीसरे नम्बर पर पढ़े
4- *श्रीमद्भगवद्गीता* यह चतुर्थ क्रम में पढ़े, भगवान कृष्ण का संदेश अर्जुन बनकर सुने।
5- *प्रबंध व्यवस्था एक विभूति एक कौशल* और *व्यवस्था बुद्धि की गरिमा* यह दोनो पुस्तक पांचवे नम्बर पर पढ़े।
6- *भाव संवेदना की गंगोत्री* , *परिवर्तन के महान क्षण* और *प्रार्थना जीवंत कैसे बनाएं?* पढ़िए
7- *शक्ति संचय के पथ पर* और *आगे बढ़ने की तैयारी* पढ़े
8- आठवें नम्बर पर पुस्तक पढ़े - *मैं क्या हूँ?* और *ईश्वर कौन है कहाँ है कैसा है?*
9- नवें नम्बर पर पढ़े हमारे सात आंदोलन और शत सूत्रीय कार्यक्रम
--------
कल्पना में सोचिए स्कूल में प्राइमरी तक के बच्चों के बीच बोलना हो तो आकर्षक ढंग से अध्यात्म कैसे सिखाएंगे? इस पर बोलिये और उसे लिख डालिये
कल्पना में सोचिए स्कूल में मिडल स्कूल तक के बच्चों के बीच बोलना हो तो आकर्षक ढंग से अध्यात्म कैसे सिखाएंगे? इस पर बोलिये और उसे लिख डालिये
कल्पना में सोचिए स्कूल में 8 से 12थ तक के बच्चों के बीच बोलना हो तो आकर्षक ढंग से अध्यात्म कैसे सिखाएंगे, इसका मनोविज्ञान कैसे समझाएंगे? इस पर बोलिये और उसे लिख डालिये
कल्पना में सोचिए कॉलेज के बच्चों के बीच बोलना हो तो आकर्षक ढंग से अध्यात्म कैसे सिखाएंगे, तर्क तथ्य प्रमाण कैंसे देंगे? इस पर बोलिये और उसे लिख डालिये
कल्पना में सोचिए कॉरपोरेट के बीच बोलना हो तो आकर्षक ढंग से अध्यात्म कैसे सिखाएंगे, तर्क तथ्य प्रमाण कैसे देंगे? उन्हें अध्यात्म के लाभ कैसे सिखाएंगे? इस पर बोलिये और उसे लिख डालिये
कल्पना में सोचिए सरल और आम लोगों बीच बोलना हो तो आकर्षक ढंग से अध्यात्म कैसे सिखाएंगे, भक्ति मार्ग पर उन्हें कैसे लाएंगे? इस पर बोलिये और उसे लिख डालिये
खिलाड़ी मुख्य मैच खेलने से पहले ग्राउंड में नेट प्रैक्टिस करता है। ऐसे ही सृजन सैनिक को मुख्य कार्यक्रम में बोलने से पहले कई बार अकेले में और अपनो के बीच प्रैक्टिस करनी चाहिए।
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
No comments:
Post a Comment