Tuesday, 12 July 2022

जय जवान, जय किसान, जय बिजनेसमैन...

 जय जवान, जय किसान, जय बिजनेसमैन...


जोखिम उठाने वाले बिजनेसमैन का,

दिल से सम्मान करो,

भारत की आर्थिक उन्नति में,

उनका अभिन्न योगदान समझो...


आज के युवा कमाने के अवसर,

कहाँ तलाश रहे है,

मालिक बनने में..

या नौकर बनने में..


कितने युवा इस बात को मानते हैं..

इरादा रखते हैं कि...

बड़ी कम्पनी में... बड़ा नौकर.. उच्च पद में बनने से अच्छा..

छोटी कम्पनी ही सही पर मालिक बनेंगे?

नौकरी मांगने वाले की जगह..

नौकरी देनेवाला बनेंगे...


अधिकतर युवाओं की क्या चाहत है?

अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी ढूढ़ना?

या नौकरी के अवसर पैदा करने की चाहत है?..

युवा क्या चुन रहे हैं..

कम जोख़िम में नौकरी करना,

या जोख़िम उठा कर बिज़नेस करना?


नौकर के लिए जोख़िम कम है,

समस्या हुई तो नौकरी बदल देगा,

बिजनेसमैन का तो बिजनेस उसका अपना बच्चा है,

वह समस्या से जूझेगा और उसे बचाने में जुटेगा...


बिजनेसमैन बनने के लिए बड़ा ज़िगर चाहिए,

तूफ़ानों से लड़ने का हुनर चाहिए,

कमज़ोर दिल बिजनेस नहीं कर सकते,

बिजनेस के उतार-चढ़ाव को नहीं झेल सकते...

बिजनेस खड़ा करने के लिए अदम्य पुरुषार्थ चाहिए,

हर प्रकार का जोख़िम उठाने का हुनर चाहिए...


क़ीमत तो बिजनेसमैन और नौकरी दोनों की है,

फ़िर भी जोखिम अधिक तो बिजनेस में ही है,

अतः बिजनेसमैन छोटा हो या बड़ा उसका सम्मान कीजिये,

क्योंकि बिजनेसमैन के जोख़िम से कईयों को नौकरी मिलती है,

कई परिवारों की उसके कारण घर गृहस्थी चलती है..


जय जवान जय किसान के साथ साथ,

जय बिजनेस मैन भी बोलो,

जो बिजनेसमैन बने व स्टार्टअप खोले,

उसका हर सम्भव सहयोग करो...


💐श्वेता चक्रवर्ती

डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन


आपकी बहन श्वेता आप सभी बिजनेसमैन को यह कविता समर्पित करती है, जिनके जोखिम उठाने के कारण कम्पनी या व्यवसाय खोलने के कारण एक से अधिक लोगों को नौकरी मिलती है।

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...